बिक सकता है ट्विटर, गूगल और सेल्सफ़ोर्स ख़रीददारी के रेस में सबसे आगे

सूत्रों के मुताबिक सोशल कंपनी ट्विटर टेक जाइन्ट गूगल और क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी सेल्सफोर्स से लागातार संपर्क में है। इसके अलावा ट्विटर कई और कंपनियों के साथ भी बात-चीत कर रहा है।

सूत्रों के मुताबिक सोशल कंपनी ट्विटर टेक जाइन्ट गूगल और क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी सेल्सफोर्स से लागातार संपर्क में है। इसके अलावा ट्विटर कई और कंपनियों के साथ भी बात-चीत कर रहा है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
बिक सकता है ट्विटर, गूगल और सेल्सफ़ोर्स ख़रीददारी के रेस में सबसे आगे

Getty images

खबर है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर इन दिनों कई टेक कंपनियों से बिक्री को लेकर बातचीत कर रहा है।

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक सोशल कंपनी ट्विटर टेक जाइन्ट गूगल और क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी सेल्सफोर्स से लागातार संपर्क में है। इसके अलावा ट्विटर कई और कंपनियों के साथ भी बात-चीत कर रहा है।

आपको बता दें कि ट्विटर पर एक्टिव यूजर्स की संख्या 313 मिलियन है। ट्विटर की बिक्री की खबरों के बीच ट्विटर के शेयर में 5 फीसदी का इजाफा देखा जा रहा है।

सूत्रों की माने तो ट्विटर के दो बड़े कर्मचारियों ने हाल ही मे कंपनी का साथ छोड़ दिया है जिसमें एंड्रीयू एडाशेक का नाम भी शामिल है।

गौरतलब है कि दो साल पहले जैक डोरसे ट्विटर के सीईओ बने, जिसके बाद से कंपनी का रेवेन्यू लागातार गिर रहा है।

रिपोर्ट्स की मानें तो ट्विटर के अधिग्रहण की खबर आते ही इसके शेयर में 5 फीसदी का इजाफा हो गया है।

Source : News Nation Bureau

twitter salesforce Google
Advertisment