युवाओं के लिए खुशखबरी, भारत में यह विदेशी कंपनी देने जा रही है 75,000 नौकरियां

डेलॉयट ग्लोबल (Deloitte Global) तीन साल में 75,000 रोजगार के अवसरों का सृजन करेगी. फिलहाल भारत में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 50,000 है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
युवाओं के लिए खुशखबरी, भारत में यह विदेशी कंपनी देने जा रही है 75,000 नौकरियां

खुशखबरी, भारत में यह विदेशी कंपनी देने जा रही है 75,000 नौकरियां( Photo Credit : फाइल फोटो)

डेलॉयट ग्लोबल (Deloitte Global) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत रंजन भारतीय बाजार को लेकर आशान्वित हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी तीन साल में भारतीय बाजार में 75,000 नौकरियां देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ पिछले सप्ताह हुई बैठक की तस्वीर को ट्वीट करते हुए रंजन ने कहा कि वह भारत के भविष्य को लेकर आशान्वित हैं. उन्होंने कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर आशान्वित हूं. डेलॉयट तीन साल में 75,000 रोजगार के अवसरों का सृजन करेगी. फिलहाल भारत में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 50,000 है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Sensex Open Today 11 Feb: शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 350 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का

इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट का मुनाफा 76 फीसदी घटा
इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) का दिसंबर, 2019 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 75.69 प्रतिशत घटकर 49.27 करोड़ रुपये रह गया. खर्च बढ़ने की वजह से कंपनी के मुनाफे में कमी आई है. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 202.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 2.33 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 1,317.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,287.59 करोड़ रुपये थी. तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 20 प्रतिशत बढ़कर 1,201.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,001.32 करोड़ रुपये रहा था.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 11 Feb: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 5 पैसे बढ़कर खुला भाव

पेट्रोनेट एलएनजी को 675 करोड़ रुपये का रिकार्ड मुनाफा
देश में तरल प्राकृतिक गैस आयात करने वाली सबसे बड़ी कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड (Petronet LNG) ने सोमवार को कहा कि दिसंबर 2019 में समाप्त तीसरी तिमाही में उसे अब तक का सबसे अधिक तिमाही मुनाफा हासिल हुआ है. इस दौरान कंपनी ने 675 करोड़ रुपये का रिकार्ड मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी ने कहा है कि आलोच्य अवधि में उसने सबसे अधिक गैस प्रसंस्करण कारोबार किया है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर सोना और चांदी में आज क्या करें निवेशक, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

पेट्रोनेट एलएनजी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ प्रभात सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अक्टूबर से दिसंबर 2019 की तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 675 करोड़ रुपय हो गया. एक साल पहले इसी अवधि में उसने 565 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. उन्होंने कहा कि आलोच्य अवधि में पेट्रोनेट ने 233 हजार अरब ब्रिटिश थर्मल यूनिट एलएनजी का प्रसंस्करण किया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह मात्रा 202 हजार अरब ब्रिटिश थर्मल यूनिट रही थी. पेट्रोनेट की प्रमुख इकाई दाहेज ने इस दौरान अपनी शत प्रतिशत क्षमता के साथ काम किया और 222 हजार अरब बीटीयू एलएनजी का प्रसंस्करण किया.

Employment News Deloitte Global Employment Indiabulls Real Estate Narendra Modi PM modi
      
Advertisment