logo-image

शेयर मार्केट के निवेशकों के लिए खुशखबरी, 22 सितंबर को खुलेगा एंजेल ब्रोकिंग का IPO

जानकारी के मुताबिक आईपीओ के जरिए एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) का 600 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है. ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कंपनी ने बताया कि आईपीओ के लिए कीमत दायरा 305 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Updated on: 19 Sep 2020, 11:21 AM

मुंबई:

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 22 सितंबर 2020 को खुलेगा. कंपनी ने इसकी जानकारी साझा की है. जानकारी के मुताबिक आईपीओ के जरिये कंपनी का 600 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है. ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कंपनी ने बताया कि आईपीओ के लिए कीमत दायरा 305 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एंजेल ब्रोकिंग का आईपीओ 22 सितंबर को खुलकर 24 सितंबर को बंद होगा. वहीं एंकर निवेशक 21 सितंबर को ही बोली लगा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Air India की बिक्री के लिए मोदी सरकार उठाने जा रही है ये बड़ा कदम

IPO के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
एंजल ब्रोकिंग का लक्ष्य आईपीओ से 600 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि कंपनी के प्रवर्तक एवं अन्य शेयरधारक 300 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश करेंगे. इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन करीब 120 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश करेगी. इस आईपीओ से जुटायी राशि का उपयोग कंपनी अपनी कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने और अन्य कॉरपोरेट कार्यों में करेगी. एंजल ब्रोकिंग की पहुंच देश के 1,800 शहरों और कस्बों में है. कंपनी की 110 से अधिक शाखाएं हैं. आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज, एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस और एसबीआई कैपिटल को इस निर्गम के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गयी है. कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध कराए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: बंदरगाहों पर प्याज की अटकी खेप को लेकर कुछ ढील दे सकती है मोदी सरकार

शुक्रवार को 134.03 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
शुक्रवार (18 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 134.03 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,845.82 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 11.15 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,504.95 के स्तर पर बंद हुआ था.