मोदी सरकार के लिए राहत भरी खबर, 8 साल के ऊपरी स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी

Budget 2020: कंपनियों के खरीद प्रबंधकों (परचेजिंग मैनेजर) के बीच किए बीच किए जाने वाले मासिक सर्वेक्षण आईएचएस मार्किट मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई इंडेक्स (विनिर्माण पीएमआई) जनवरी में 55.3 अंक रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
मोदी सरकार के लिए राहत भरी खबर, 8 साल के ऊपरी स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी

विनिर्माण गतिविधियां (Manufacturing Activities)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Budget 2020: मोदी सरकार द्वारा 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट शेयर मार्केट को नहीं पसंद आया. बजट में की गई घोषणाओं को लेकर मार्केट में अभी भी बहुत से विषयों पर संशय बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के लिए एक राहत भरी खबर भी निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, बाजार मांग में सुधार का असर दिखना शुरू हो गया है. सोमवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण के अनुसार जनवरी में देश की विनिर्माण गतिविधियां (Manufacturing Activities) आठ साल में सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. इससे उत्पादन और रोजगार गतिविधियों में भी बेहतरी दिख रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Budget 2020: बजट से छोटी अवधि में नहीं मिलेगा फायदा, रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का बड़ा बयान

लगातार 30वें महीने विनिर्माण पीएमआई 50 अंक से ऊपर
कंपनियों के खरीद प्रबंधकों (परचेजिंग मैनेजर) के बीच किए बीच किए जाने वाले मासिक सर्वेक्षण आईएचएस मार्किट मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई इंडेक्स (विनिर्माण पीएमआई) जनवरी में 55.3 अंक रहा है. यह 2012 से 2020 की अवधि में इसका सबसे ऊंचा स्तर है. इससे पहले दिसंबर में यह 52.7 अंक था, जबकि साल भर पहले जनवरी 2019 में यह आंकड़ा 53.9 अंक था. यह लगातार 30वां महीना है जब विनिर्माण पीएमआई 50 अंक से ऊपर रहा है. पीएमआई का 50 अंक से ऊपर रहना गतिविधियों में विस्तार जबकि 50 अंक से नीचे रहना संकुचन के रुख को दर्शाता है. जनवरी में विनिर्माण पीएमआई के उच्च स्तर पर रहने की अहम वजह मांग में सुधार होना है. इसकी वजह से नए ऑर्डर मिलने, उत्पादन, निर्यात और विनिर्माण के लिए खरीदारी और रोजगार में बढ़त देखी गयी है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: अगले 1 महीने में सोने-चांदी का क्या है लक्ष्य, जानिए दिग्गज जानकारों का नजरिया

साथ ही कारोबारी धारणा में भी सुधार हुआ है. आईएचएस मार्किट में प्रधान अर्थशास्त्री पॉलियाना डि लिमा ने कहा कि जनवरी में देश में विनिर्माण क्षेत्र में मजबूत वृद्धि दर्ज की गयी है. परिचालनात्मक परिस्थियों में जिस गति से सुधार देखा गया है, ऐसा पिछले आठ साल की अवधि में नहीं देखा गया. सर्वेक्षण में कंपनियों ने माना कि नए ऑर्डर मिलने में जो मजबूती देखी गयी है वह पिछले पांच साल की अवधि में नहीं देखी गयी. इसकी प्रमुख वजह मांग का बढ़ना और ग्राहक की जरूरतों का सुधार होना है.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: LTCG टैक्स से सरकार को कोई फायदा नहीं मिला, वित्तमंत्री का बड़ा बयान

कंपनियों की कुल बिक्री में विदेशी बाजारों से बढ़ी मांग की अहम भूमिका है. यह नवंबर 2018 के बाद निर्यात के नए ऑर्डरों में सबसे तेज बढ़त है. वहीं रोजगार के स्तर पर जनवरी में रोजगार गतिविधियों में भी सुधार देखा गया है. क्षेत्र में रोजगार की दर पिछले साढ़े सात साल में सबसे तेज है. बाजार को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति जारी होने का भी इंतजार है. इसमें बाजार मांग को और बढ़ाने और आर्थिक वृद्धि को सहारा देने के उपाय किए जा सकते हैं. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 4-6 फरवरी 2020 को होना तय है.

Modi Government Manufacturing Activities Budget 2020 Narendra Modi PMI Index
      
Advertisment