/newsnation/media/media_files/2025/05/23/zLEAgYpwVgEZ0o1eSVB7.jpg)
Gold Silver Price
Gold-Silver Price: बीते दिनों सोने और चांदी के दामों में तेजी से उछाल देखा गया. इस पर शुक्रवार को अचानक ब्रेक लग गया. 29 जनवरी को रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद 30 जनवरी को दोनों के रेट गिर गए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सपेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों बुरी तरह से ​फिसल गए हैं. MCX पर शुरुआती कारोबार में दोनों धातुओं में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. 30 जनवरी की सुबह MCX पर सोने का भाव 5.55 फीसदी टूटकर 1,60,001 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यह गिरावट इसलिए भी बड़ी बताई जा रही है क्योंकि हाल ही में सोने ने 1,93,096 रुपये तक स्तर बनाया था. सोना अब करीब 9,402 रुपये तक सस्ता हो चुका है.
चांदी के दामों में 4.18 फीसदी की कमी
इस दौरान चांदी के दामों में 4.18 फीसदी की कमी आई है. यह लुढ़ककर 3,83,177 रुपये प्रति किलो हो चुका है. केवल एक दिन के अंदर चांदी में 16,716 रुपये की गिरावट आई है. आपको बता दें कि गुरुवार को चांदी ने 4,20,048 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड कायम किया था.
खुदरा बाजार में नरमी
आंकड़ों के तहत 30 जनवरी को रिटेल बाजार में सोना के दाम 5,300 रुपये गिरा. यह 1,65,180 रुपये प्रति 10 ग्राम करता दिख रहा है. इस बीच चांदी में 23,360 रुपये की गिरावट देखी गई है. यह 3,79,130 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल
अंतरराष्ट्रीय बाजार की हलचल से भारतीय बाजार पर असर पड़ा है. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1.65 फीसदी गिरकर 5,217 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा. ये एक दिन पहले 5,594.82 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर था. इसी तरह स्पॉट सिल्वर भी 2.86 फीसदी फिसला. यह 110 डॉलर प्रति औंस पर आया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us