Gold-Silver Outlook 2 July: अमेरिकी डॉलर में मजबूती और अमेरिका-चीन में ट्रेड को लेकर दोबारा बातचीत शुरू होने की वजह से सोमवार को विदेशी बाजार के साथ ही घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.
सोमवार को विदेशी बाजार में सोना करीब 2 फीसदी तक लुढ़क गया, जबकि MCX पर सोना अगस्त वायदा 550 रुपये की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. आइये जानते हैं कि आज (मंगलवार) के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों का क्या नजरिया है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 2 July: आम आदमी को झटका, 6 दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी
आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक मंगलवार को सोने और चांदी में गिरावट देखने को मिल सकती है. उनका कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में 33,800 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. इसके अलावा इस सौदे के लिए 34,000 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 33,450-33,600 रुपये रखना चाहिए. चांदी जुलाई वायदा में 37,400-37,600 के लक्ष्य के लिए 37,900 रुपये पर बिकवाली करें. चांदी में स्टॉपलॉस 38,150 रुपये रखें.
यह भी पढ़ें: जून का जीएसटी (GST) संग्रह मौजूदा वित्त वर्ष में पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये से नीचे
एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अगस्त वायदा में 33,700 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं और स्टॉपलॉस 33,950 रुपये का रखना चाहिए. इस सौदे में आज के कारोबार में 33,400 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 37,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,800 रुपये पर बिकवाली करनी चाहिए. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 38,100 रुपये रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के लोगों ने स्विस बैंक में जमा किया सबसे ज्यादा पैसा, भारत 74वें नंबर पर
तरुणसत्संगीडॉटकॉक के प्रमुख तरुण सत्संगी के अनुसार गिरावट पर सोने में खरीदारी की जा सकती है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में सोने में 33,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इस सौदे के लिए 33,400 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 33,800 रुपये रखना चाहिए. तरुण का कहना है कि 33,400 रुपये का स्तर टूटने पर ही सोने में गिरावट आ सकती है. जबतक भाव इसके ऊपर है निवेशक छोटे स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस बिजनेस में आजमाएं हाथ, होगी सालाना लाखों रुपये की कमाई
ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक मंगलवार को सोना अगस्त वायदा में 33,730 रुपये पर बिकवाली करके 33,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 33,870 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी सितंबर वायदा में 37,440 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,850 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 38,080 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp के जरिए भी म्यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश, ये है तरीका
मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा का कहना है कि सोना अगस्त वायदा में 33800 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 33,950 रुपये और लक्ष्य 33,530 रुपये लगाना चाहिए. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 37,900 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 38,200 रुपये और लक्ष्य 37,450 रुपये लगा सकते है.
यह भी पढ़ें: ITR फाइल करने वालों को आयकर विभाग (Income Tax Department) की ओर से बड़ा तोहफा
इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक गिरावट पर सोना और चांदी में खरीदारी फायदेमंद है. उनका कहना है कि सोना अगस्त वायदा में 33,600 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा स्टॉपलॉस 33,480 रुपये और लक्ष्य 33,820 रुपये रखा जा सकता है. चांदी सितंबर वायदा में 37,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,500 रुपये पर खरीदारी करें. निवेशक चांदी में इस सौदे के लिए 37,300 रुपये का
स्टॉपलॉस जरूर लगाएं.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलकर कर सकते हैं लाखों की कमाई, जानिए पूरा प्रोसेस
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- डॉलर में मजबूती, अमेरिका-चीन में ट्रेड को लेकर दोबारा बातचीत शुरू होने से बुलियन में कमजोरी
- सोमवार को विदेशी बाजार में सोने में करीब 2 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई
- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अगस्त वायदा में 550 रुपये की भारी गिरावट