Gold-Silver Price Today 26 June: सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने और दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों की सोने में खरीदारी में इजाफा होने से विदेशी बाजार में सोना 6 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है. जानकारों का कहना है कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव से फिलहाल सोने और चांदी (Gold-Silver Outlook) में तेजी के संकेत मिल रहे हैं.
हालांकि उनका कहना है कि इस दौरान ऊपरी भाव पर हल्की मुनाफावसूली भी दिख सकती है. 26 जून यानि बुधवार के कारोबार में घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में ट्रेड को लेकर जानकारों की क्या राय है आइये जान लेते हैं.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 26 June: घर से निकलने से पहले जान लें किस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल
आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों का नजरिया
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोने और चांदी में गिरावट पर खरीदारी की जा सकती है. उनका कहना है कि बुलियन में करेक्शन आने का इंतजार करें और गिरावट पर खरीदारी करें. MCX पर सोना अगस्त वायदा में 34,450 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इसके अलावा इस सौदे के लिए 34,250 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 34,650-34,800 रुपये रखना चाहिए. चांदी जुलाई वायदा में 38,100-38,350 के लक्ष्य के लिए 37,800 रुपये पर खरीदारी करें. चांदी में स्टॉपलॉस 37,550 रुपये रखें.
यह भी पढ़ें: 30 साल में 490 अरब डॉलर का कालाधन देश के बाहर गया : रिपोर्ट
एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक ऊपरी भाव पर आज सोने और चांदी में मुनाफावसूली की संभावना है. सोना अगस्त वायदा में 34,600 रुपये पर बिकवाली कर सकते हैं और स्टॉपलॉस 34,850 रुपये का रखना चाहिए. इस सौदे में आज के कारोबार में 34,100 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 37,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,100 रुपये पर बिकवाली करनी चाहिए. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 38,450 रुपये रखना चाहिए.
तरुणसत्संगीडॉटकॉक के प्रमुख तरुण सत्संगी के अनुसार मध्यपूर्व में तनाव और कमजोर डॉलर से सोने और चांदी में तेजी का माहौल आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में सोने में 34,400 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इस सौदे के लिए 34,200 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 35,000
रुपये रखना चाहिए. चांदी में भी 39,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,700 रुपये पर खरीदार करके चला जा सकता है. निवेशकों को चांदी में 37,200 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: तंगी के हालात में पहुंचा BSNL, कर्मचारियों को नहीं मिलेगा जून का वेतन
आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी का कहना है कि 26 जून को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अगस्त वायदा में 34,500 रुपये के भाव पर बिकवाली करें. सोने में स्टॉपलॉस 34,590 रुपये और लक्ष्य 34,350 रुपये रखें. चांदी जुलाई वायदा में भी मुनाफावसूली का अनुमान है. चांदी वायदा में 37,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,900 रुपये पर बिकवाली करें. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 38,150 रुपये रखना चाहिए.
मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक बुधवार को सोना अगस्त वायदा में 34,650 रुपये पर बिकवाली करनी चाहिए. इस सौदे के लिए 34,800 रुपये स्टॉपलॉस और लक्ष्य 34,300 रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: अगले हफ्ते कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल, जानिए Experts का नजरिया
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- विदेशी बाजार में सोना 6 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है
- आज के कारोबार में बुलियन में मुनाफावसूली संभव: Experts
- लॉन्ग टर्म में सोने-चांदी में तेजी जारी रहने की संभावना