Gold-Silver Price Outlook 4 July: घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज के कारोबार में सोने और चांदी में सीमित दायरा रहने की संभावना है. अमेरिकी बाजार आज बंद होने की वजह से बलियन में दायरे का काराबोर होने के संकेत हैं. अमेरिकी शेयर बाजार के रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने की वजह से सोने और चांदी में रेंज में कारोबार हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Economic Survey 2019: मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन आज पेश करेंगे आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट
जानकारों का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में बढ़ोतरी से भी सोने की कीमतों में ज्यादा तेजी के आसार कम हैं. ऐसे में आज के कारोबार में निवेशक किस तरह की रणनीति अपनाएं जिससे उन्हें मुनाफा हो सके. आइये जानते हैं कि आज के कारोबार को लेकर जानकारों का क्या नजरिया है.
आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय
इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक आज के कारोबार में सोना अगस्त वायदा में 34,380 रुपये पर बिकवाली कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 34,500 रुपये और लक्ष्य 34,150 रुपये रखा जा सकता है. चांदी सितंबर वायदा में 38,150 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,800 रुपये पर खरीदारी की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 37,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 4 July: घर से निकल रहे हैं तो जान लें किस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक गुरुवार को सोने और चांदी में मजबूती देखने को मिल सकती है. उनका कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में 34,100 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इसके अलावा इस सौदे के लिए 33,950 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 34,400 रुपये लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 38,100 के लक्ष्य के लिए 37,800 रुपये पर खरीदारी करें. चांदी में स्टॉपलॉस 37,600 रुपये रखें.
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, धान, तुअर की MSP बढ़ाई
एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अगस्त वायदा में 34,300 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं और स्टॉपलॉस 34,550 रुपये का रखना चाहिए. आज के कारोबार में सोना लुढ़ककर 34,000 रुपये के स्तर तक आ सकता है. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 37,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,100 रुपये पर बिकवाली करनी चाहिए. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 38,450 रुपये रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: NPS हो सकता है पूरी तरह से टैक्स फ्री, बजट में हो सकता है बड़ा ऐलान
आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी का कहना है कि सोना अगस्त में आज के कारोबार में कमजोरी के आसार हैं. सोने में 34,300 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 34,170 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 34,380 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 37,750 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,100 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 38,300 रुपये लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Budget 2019: बजट में ज्वैलर्स को मिल सकती है ये बड़ी खुशखबरी, पढ़ें पूरी खबर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)