logo-image

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव घटे, अब क्या करें निवेशक, जानें 5 बड़े Expert की राय

Gold-Silver Price Today: विदेशी बाजार में सोने का भाव 6 साल की ऊंचाई से फिसल गया है. मौजूदा भाव पर निवेशकों को सोने में खरीदारी की पोजीशन बनानी चाहिए या बिकवाली की. इस रिपोर्ट में सोने-चांदी में आज का ट्रेंड जानने की कोशिश करेंगे.

Updated on: 27 Jun 2019, 08:19 AM

highlights

  • विदेशी बाजार में सोने का भाव 6 साल की ऊंचाई से फिसला
  • ज्यादातर जानकारों की MCX पर सोने-चांदी में बिकवाली की राय
  • फिलहाल सोने और चांदी में मुनाफावसूली का रुख रहने की आशंका

नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Today 27 June: विदेशी बाजार में सोने का भाव 6 साल की ऊंचाई से फिसल गया है. मौजूदा भाव पर निवेशकों को सोने में खरीदारी की पोजीशन बनानी चाहिए या बिकवाली की. साथ ही गुरुवार (27 जून) को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने-चांदी का बाजार खुलने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. न्यूजस्टेट ने कमोडिटी बाजार के एक्सपर्ट्स से सोने-चांदी में रणनीति को लेकर चर्चा की है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 27 June: राजधानी दिल्ली में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, फटाफट जानें नए रेट

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों का नजरिया
आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी का कहना है कि 27 जून को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अगस्त वायदा में 34,400 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. सोने में स्टॉपलॉस 34,480 रुपये और लक्ष्य 34,280 रुपये रखें. चांदी जुलाई वायदा में भी मुनाफावसूली की संभावना है. चांदी वायदा में 37,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,900 रुपये पर बिकवाली करें. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 38,100 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: दलहन इंपोर्ट को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, कीमतों को काबू में रखने की कोशिश

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने और चांदी में बिकवाली जारी रह सकती है. उनका कहना है कि सोना अगस्त वायदा में 34,500 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं और स्टॉपलॉस 34,650 रुपये का रखना चाहिए. इस सौदे में आज के कारोबार में 34,100 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 37,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,000 रुपये पर बिकवाली करनी चाहिए. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 38,350 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: बाटा (BATA) की लिस्टिंग के 46 साल पूरे, 30 हजार का शेयर बन गया 1 करोड़ रुपये

तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के अनुसार गिरावट पर सोने और चांदी में खरीदारी की जा सकती है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में सोने में 34,180 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इस सौदे के लिए 34,000 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 34,500 रुपये रखना चाहिए. चांदी में भी 38,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,600 रुपये पर खरीदार करके चला जा सकता है. निवेशकों को चांदी में 37,200 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: अटल पेंशन योजना (APY): पेंशन के मामले में केंद्र सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के अमेरिका और चीन में ट्रेड डील होने की उम्मीद से बुलियन की कीमतों पर दबाव रहेगा. उनका कहना है कि आज के कारोबार में MCX पर सोने में 34,150 रुपये के लक्ष्य के लिए 34,450 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 34,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी में 37,900 रुपये पर बिकवाली की जा सकती है, स्टॉपलॉस 38,050 रुपये और लक्ष्य 37,600 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): केंद्र सरकार के इस फैसले से सैन्यकर्मियों पर पड़ेगा बड़ा असर

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक गुरुवार को सोने और चांदी में गिरावट आ सकती है. उनका कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में 34,450 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. इसके अलावा इस सौदे के लिए 34,600 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 34,100- 34,250 रुपये रखना चाहिए. चांदी जुलाई वायदा में 37,500-37,650 के लक्ष्य के लिए 37,950 रुपये पर बिकवाली करें. चांदी में स्टॉपलॉस 38,200 रुपये रखें.

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)