logo-image

Gold-Silver Outlook: सोना 200 रुपये से ज्यादा लुढ़का, आज खरीदारी करें या बिकवाली, पढ़ें पूरी खबर

Gold-Silver Outlook: ऊपरी भाव पर मुनाफावसूली हावी होने से गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को सोना अगस्त वायदा 222 रुपये लुढ़ककर 34,165 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है.

Updated on: 28 Jun 2019, 08:39 AM

highlights

  • शुक्रवार के कारोबार में सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार के आसार: एक्सपर्ट्स
  • गुरुवार को सोना अगस्त वायदा 222 रुपये लुढ़ककर 34,165 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ
  • सोना अक्टूबर वायदा 223 रुपये की गिरावट के साथ 34,372 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ 

नई दिल्ली:

Gold-Silver Outlook 28 June: सोने का भाव काफी घट गया है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. ऊपरी भाव पर मुनाफावसूली हावी होने से गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को सोना अगस्त वायदा 222 रुपये लुढ़ककर 34,165 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है.

यह भी पढ़ें: चेतावनी! एक से अधिक है बैंक अकाउंट, तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है बड़ा नुकसान

वहीं अक्टूबर वायदा 223 रुपये की गिरावट के साथ 34,372 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है. गुरुवार को अगस्त वायदा में 12,757 लॉट में कारोबार दर्ज किया गया है. जानकारों के मुताबिक आज (हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार) के कारोबार में सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हो सकता है. कुछ जानकार गिरावट पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं तो कुछ जानकार अभी भी बिकवाली पर कायम हैं.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 28 June: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए नए रेट

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों का नजरिया

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक शुक्रवार को भी सोने और चांदी में गिरावट की आशंका है. उनका कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में 34,250 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. इसके अलावा इस सौदे के लिए 34,400 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 34,050-33,900 रुपये रखना चाहिए. चांदी जुलाई वायदा में 37,450-37,300 के लक्ष्य के लिए 37,650 रुपये पर बिकवाली करें. चांदी में स्टॉपलॉस 37,850 रुपये रखें.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): नरेंद्र मोदी सरकार के बजट में सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशी

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अगस्त वायदा में 34,100 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं और स्टॉपलॉस 33,900 रुपये का रखना चाहिए. इस सौदे में आज के कारोबार में 34,400 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 38,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,400 रुपये पर खरीदारी करनी चाहिए. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 37,100 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: इंडिगो (IndiGo) ने हवाई यात्रियों को दिया बड़ा झटका, टिकट कैंसिल कराने पर देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे

तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के अनुसार गिरावट पर सोने और चांदी में खरीदारी की जा सकती है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में सोने में 34,180 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इस सौदे के लिए 34,000 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 34,500 रुपये रखना चाहिए. चांदी में भी 38,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,600 रुपये पर खरीदार करके चला जा सकता है. निवेशकों को चांदी में 37,200 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर लगाना चाहिए.

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक शुक्रवार को सोना अगस्त वायदा में 34,100 रुपये पर खरीदारी करके 34,350 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 33,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी सितंबर वायदा में 38,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,900 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 37,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: देश के इस बड़े कारोबारी घराने में बंटवारे का साया, जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)