logo-image

ईरान-इजरायल टेंशन के बीच आसमान छूते सोने के भाव, अमेरिकी फेड रिजर्व के आंकड़े सामने आए

ईरान-इजरायल के बीच चल रही जंग (Iran-Israel War) के कारण सोना महंगा होने की आशंका है. जानें सोने का भाव कहां तक जाएगा

Updated on: 20 Apr 2024, 11:48 PM

नई दिल्ली:

दुनिया में कई जगहों पर युद्ध हो रहे हैं. सबसे हाल का युद्ध ईरान और इजरायल के बीच देखने को मिल रहा ​है. इस टेंशन के कारण सोने के दामों को इजाफा हो सकता है. इसके साथ अमेरिकी फेड रिजर्व के आंकड़े भी सामने आए हैं. इसमें सोने के भाव (Gold Rates) हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. आपको बता दें कि अप्रैल माह में ही सोने के दाम करीब 7 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुके हैं.

सोने के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके कारण हीरा निवेशक भी अब सोने पर दांव लगाने को अपनी पहली पसंद बता रहे हैं. इस बीच विशेषज्ञों का यह कहना है कि ईरान-इजरायल के बीच चल रही टेंशन (Iran-Israel War)    से सोना और महंगा होने की आशंका है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों का कहना है कि 2030 तक सोने के भाव 1 लाख 68 हजार रुपये तक पहुंच सकते हैं. लोग अब हीरे में निवेश के बजाय सोने की ओर बढ़ रहे हैं. इसी तरह डॉलर की वैल्‍यू भी   घट रही है. इससे सोने में उछाल और तेजी देखी जा रही है. ऐसे में विशेषज्ञों का आकलन है कि 2030 तक सोना खरीदना आम जनता की पहुंच से बाहर हो जाएगा.