त्योहारों के मौसम में फीकी रही सोने की चमक, 50 फ़ीसदी तक घटी बिक्री

त्योहारों के मौसम में व्यापारियों के व्यापर में रौनक के बजाए मायूसी छाई रही। बिक्री में उछाल न आने के कारण व्यापारियों के हाथ मायूसी लगी है।

त्योहारों के मौसम में व्यापारियों के व्यापर में रौनक के बजाए मायूसी छाई रही। बिक्री में उछाल न आने के कारण व्यापारियों के हाथ मायूसी लगी है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
त्योहारों के मौसम में फीकी रही सोने की चमक, 50 फ़ीसदी तक घटी बिक्री

त्योहारों के मौसम में व्यापारियों के व्यापर में रौनक के बजाए मायूसी छाई रही बिक्री में उछाल न आने के कारण व्यापारियों के हाथ मायूसी लगी है

Advertisment

नवरात्रि और दशहरा के मौके पर सोने की बिक्री 50 फ़ीसदी तक घट गई पिछले साल भी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन की बिक्री में कुछ खास उछाल देखने को नहीं मिला है

एक बड़े शोरूम के प्रबंधक ने बताया कि इस बार केवल तीस फीसद ही सामान की बिक्री हुई है नवरात्रों में बिक्री में तेजी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं

दशहरे में सिर्फ 100 से 150 ग्राहक ही आए, जिसमें से आधे से ज्यादा सिर्फ कीमतों के बारे में पूछ कर चले गए

इस साल नवरात्रि और दशहरा पर सोने की बिक्री 50 फीसदी कम रही सरकार ने 50,000 रुपये और इससे अधिक का सोना खरीदने पर केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है, इसलिए काफी लोग खरीददारी करने से दूर रहे

काफी व्यापारियों को दीवाली पर भी कोई उम्मीद नहीं है

और पढ़ें: GST के बाद उबर रहा मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र, सितंबर में दर्ज़ किया गया सुधार

Source : News Nation Bureau

Gold gold business
      
Advertisment