Gold Price Today: आज बड़े शहरों में क्या रहा सोने का भाव, भविष्य में तेजी के संकेत

Gold Price Today: एक हफ्ते में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव में करीब 200-300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

Gold Price Today: एक हफ्ते में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव में करीब 200-300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Price Today: आज बड़े शहरों में क्या रहा सोने का भाव, भविष्य में तेजी के संकेत

देश के बड़े शहरों में सोने का भाव

Gold Price Today: अगर आप आज सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत जरूरी है कि आपके अपने शहर में सोने का भाव क्या चल रहा है. आपको पता हो. जानकारों के मुताबिक दुनियाभर में राजनैतिक अनिश्चितताओं के बीच सोने की मांग में इजाफा होने की प्रबल संभावना है. ऐसे में अगर सोना खरीदकर अपने पास रखना चाहते हैं तो यह सही समय है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: World Gold Council: शादी के सीजन में सस्ता हुआ सोना, बढ़ी गहनों की डिमांड

1 हफ्ते में सोने में 200-300 रुपये की तेजी संभव
एंजेल कमोडिटी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी-करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर से सोने की कीमतों में मजबूती जारी रहने की संभावना है. उनका कहना है कि अगले एक हफ्ते में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव में 200-300 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है. उनका कहना है कि 1 हफ्ते में MCX पर सोने का भाव बढ़कर 32,000 रुपये से 32,100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. फिलहाल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: WGC Report: 2019 में भारत में गोल्ड डिमांड 750-850 टन रहने का अनुमान

प्रमुख शहरों में सोने का भाव

शहर  भाव रु/10 ग्राम
दिल्ली 32,715
मुंबई 32,680
कोलकाता32,760
चेन्नई32,700
जयपुर32,720
अहमदाबाद32,710

ऊपर दिए गए 995-24 कैरेट (स्टैंडर्ड) की शुद्धता वाले सोने के भाव में 3 फीसदी का जीएसटी (GST) शामिल है. जानकारों का कहना है कि सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने से हाजिर बाजार में भी सोने की मांग में इजाफा होने की पूरी संभावना है.

यह भी पढ़ें: सोना (Gold) में करना चाहते हैं निवेश, हम बताएंगे आपको बेहतरीन तरीके

अक्षय तृतीया पर बिका 23 टन सोना - 23 Ton Gold Sold On Akshaya Tritiya
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के सचिव सुरेंद्र मेहता के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्षय तृतीया पर सोना और सोने की ज्वैलरी में ग्राहकों की अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. उनका कहना है कि इस साल गोल्ड और गोल्ड ज्वैलरी की बिक्री में 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उनका कहना है कि इस साल अक्षय तृतीया पर करीब 23 टन (23,000 किलो) सोना और सोने के आभूषण की बिक्री देशभर में हुई है. पिछले साल बिक्री का यह आंकड़ा 19 टन के करीब था.

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली हाजिर बाजार में सोने का भाव 32,715 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • मुंबई स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 32,680 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 1 हफ्ते में वायदा बाजार में सोने में 200-300 रुपये की तेजी संभव

Source : News Nation Bureau

Gold Rate Gold price Spot Market Gold Today 995 Gold Gold Gold Price Today 24 Karat
Advertisment