/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/14/goldinwater-80-5-94.jpg)
स्पॉट मार्केट में सोने में उछाल
Gold Rate Today: पिछले 2 दिन में हाजिर बाजार (Spot Gold) में सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. हाजिर बाजार में 2 दिन में सोने में करीब 350 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो गई है. जानकारों के मुताबिक दुनियाभर में राजनैतिक अनिश्चितताओं के बीच सोने की मांग (Gold Demand) भविष्य में और बढ़ सकती है. जानकार जुलाई तक सोने का भाव 34,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर जाने की संभावना जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सस्ते हुए होम और ऑटो लोन
किस शहर में कितना बढ़ा सोने का भाव - Gold Price In Cities
सोमवार के मुकाबले मंगलवार को दिल्ली (Delhi Gold) और कोलकाता (Kolkata) हाजिर बाजार में सोने का भाव करीब 295 रुपये बढ़कर क्रमश: 33,280 रुपये प्रति 10 ग्राम और 33,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. मुंबई में सोना करीब 320 रुपये बढ़कर 33,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है.
यह भी पढ़ें: Jio (रिलायंस जियो) ने OnePlus 7 के लिए दिया जबर्दस्त ऑफर, 9,300 रुपये के फायदे
वहीं चेन्नई में सोने में करीब 350 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी जा रही है. चेन्नई, जयपुर और अहमदाबाद में सोने में क्रमश: 33,310 रुपये, 33,275 रुपये और 33,265 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार हो रहा है. 995-24 कैरेट (स्टैंडर्ड) की शुद्धता वाले सोने के भाव में 3 फीसदी का जीएसटी (GST) शामिल है.
यह भी पढ़ें: जेट एयरवेज (Jet Airways) से बुरी खबर, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने भी छोड़ी कंपनी
जुलाई तक जारी रहेगी तेजी: मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन
मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट कुमार जैन के मुताबिक जुलाई तक सोने की कीमतों में तेजी जारी रहेगी. उनका कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर से सोने को मजबूती मिलती रहेगी. वहीं अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव से भी सोने को सपोर्ट मिलेगा. उनका कहना है कि शेयर बाजारों में जारी गिरावट से निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ रहा है. उनका कहना है कि शादियों और त्यौहारी मांग की वजह से जुलाई तक हाजिर बाजार में सोने का भाव 34 हजार रुपये के पार जा सकता है.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- मंगलवार को दिल्ली में सोना करीब 295 रुपये बढ़कर 33,280 रुपये प्रति 10 ग्राम
- जुलाई तक सोना 34,000 रुपये के पार जा सकता है: मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन
- मंगलवार को चेन्नई में सोने में करीब 350 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी रही