logo-image

गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) का शुद्ध लाभ 66 फीसदी बढ़ा, सुजूकी मोटर (Suzuki Motor) की बिक्री घटी

गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 66 फीसदी बढ़कर 34.19 करोड़ रुपये हो गया है.

Updated on: 05 Nov 2019, 02:38 PM

नई दिल्ली:

Q2 Earnings: रियल एस्टेट (Real Estate) कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) का एकीकृत शुद्ध लाभ (Net Profit) चालू वित्त वर्ष (Current financial year) की दूसरी तिमाही में 66 फीसदी बढ़कर 34.19 करोड़ रुपये हो गया है. गोदरेज ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. एक साल पहले की जुलाई - सितंबर तिमाही में उसे 20.57 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय गिरकर 395.11 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की दूसरी तिमाही में उसकी आय 487.07 करोड़ रुपये थी.

यह भी पढ़ें: भारत में सोने की मांग तीसरी तिमाही में 32 फीसदी घटी, WGC की रिपोर्ट में खुलासा

आय घटने के बावजूद बढ़ा गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा
खर्च कम होने की वजह से आय घटने के बावजूद गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) का मुनाफा (Profit) बढ़ा है. कंपनी का कुल व्यय 469.89 करोड़ रुपये से कम होकर 296.69 करोड़ रुपये हो गया. वहीं दूसरी ओर जापान की दिग्गज वाहन कंपनी सुजूकी मोटर कॉर्पोरेशन (Suzuki Motor Corp) का परिचालन लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 31.83 फीसदी गिरकर 55.90 अरब येन (करीब 3,630 करोड़ रुपये) रह गया है.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today 5 Nov 2019: सोने-चांदी में आज तेजी रहेगी या मंदी, जानें एक्सपर्ट्स का नजरिया

भारत में आर्थिक नरमी इसकी मुख्य वजह रही है. एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 82 अरब येन (करीब 5,330 करोड़ रुपये) का परिचालन लाभ हुआ था. गौरतलब है कि सुजूकी अपनी अनुषंगी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के माध्यम से भारत में परिचालन करती है.

यह भी पढ़ें: ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) नहीं होने से चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत

सुजूकी मोटर की बिक्री में आई गिरावट
समीक्षाधीन अवधि में सुजूकी मोटर कॉर्पोरेशन की शुद्ध बिक्री 847.9 अरब येन (करीब 55,110 करोड़ रुपये) रही है, जो एक साल पहले की दूसरी तिमाही में 941.9 अरब येन (करीब 94,190 करोड़ रुपये) थी. कंपनी ने अपनी वेबसाइट में दी जानकारी में बताया कि जापान में उत्पादन में गिरावट और आर्थिक नरमी की वजह से भारत में वाहनों की बिक्री घटने की वजह से उसकी शुद्ध बिक्री में कमी आई है.

यह भी पढ़ें: Petrol Price Today 5 Nov 2019: पेट्रोल के दाम लगातार पांचवे दिन घटे, डीजल स्थिर, चेक करें नए रेट

सुजुकी मोटर (Suzuki Motor Corp) ने कहा कि दूसरी तिमाही में उसकी वैश्विक बिक्री 17.2 प्रतिशत गिरकर 14.08 इकाई रही. इस दौरान भारत में बिक्री 26.5 प्रतिशत गिरकर 6.75 लाख इकाई रही जबकि जापान में बिक्री 4.6 प्रतिशत घटकर 3.33 लाख इकाई रही। हालांकि, यूरोप में कंपनी की बिक्री 7.3 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख इकाई रही.