Advertisment

खुशखबरी! यात्रियों के लिए गो एयर (GoAir) का शानदार ऑफर, सिर्फ 1375 रुपये में हवाई सफर

गो एयर (GoAir) के इस ऑफर के लिए आप आज 9 मई (गुरुवार) तक ही टिकट बुक कर सकते हैं. इस ऑफर के तहत 6 अक्टूबर 2019 तक हवाई सेवा का आनंद ले सकते हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
खुशखबरी! यात्रियों के लिए गो एयर (GoAir) का शानदार ऑफर, सिर्फ 1375 रुपये में हवाई सफर

फाइल फोटो

Advertisment

अगर गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने जा रहे हैं तो गो एयर (GoAir) के इस ऑफर पर एक बार नजर जरूर डाल लें. बजट एयरलाइन कंपनी गो एयर (GoAir) ने घरेलू रूट पर यात्रियों के लिए सस्ती फ्लाइट टिकट ऑफर किए हैं.

यह भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2019: दिल्ली में सस्ते घर के लिए सिर्फ कुछ घंटे ही बाकी, जल्दी करें कहीं चूक ना जाएं आप

मात्र 1,375 रुपये में करें हवाई यात्रा
गो एयर (GoAir) के इस ऑफर के तहत न्यूनतम किराया 1,375 रुपये है. कंपनी यात्रियों को बागडोगरा से गुवाहाटी के लिए सिर्फ 1,375 रुपये में टिकट ऑफर कर रही है. हालांकि यात्रियों को इस ऑफर के तहत तय सीमा के अंदर यात्रा करनी होगी.

यह भी पढ़ें: EPFO: 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को मिलने वाले ब्याज पर संकट के बादल

आज बुकिंग का आखिरी दिन
गो एयर (GoAir) के इस ऑफर के लिए आप आज 9 मई (गुरुवार) तक ही टिकट बुक कर सकते हैं. इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट से आप 6 अक्टूबर 2019 तक हवाई सेवा का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Alert! यात्रा करते हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) जरूर लें, जानें और क्या हैं फायदे

कहां से कहां तक कितना किराया

  • बागडोगरा-गुवाहाटी रूट- किराया 1,375 रुपये-जून 2019
  • गुवाहाटी-बागडोगरा रूट- किराया 1,649 रुपये-जून 2019
  • अहमदाबाद-मुंबई रूट- किराया 1,899 रुपये-1-31 जुलाई 2019
  • अहमदाबाद-बेंग्लुरू रूट- किराया 2,599 रुपये-15-18 जुलाई 2019
  • अहमदाबाद-चेन्नई रूट- किराया 3,348 रुपये-जून 2019

HIGHLIGHTS

  • गो एयर के इस ऑफर के लिए आज 9 मई (गुरुवार) तक ही टिकट बुकिंग
  • इस ऑफर के तहत 6 अक्टूबर 2019 तक हवाई सेवा का आनंद ले सकते हैं
  • गो एयर (GoAir) के इस ऑफर के तहत न्यूनतम किराया 1,375 रुपये

Source : News Nation Bureau

Travel spicejet ticket domestic flight INDIA Cheapest Flight Flight Service Airlines GoAir Travel By Flight Routes
Advertisment
Advertisment
Advertisment