क्रिसमस और नए साल के मौके पर गोएयर ने अपने कस्टमर को बड़ी ऑफर देने जा रही है। गो एयर ने बुधवार को सीमित समय के लिये न्यूनतम 999 रुपये में टिकट देने की बात कही है।
एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि क्रिसमस के अवसर पर यात्रियों को गो एयर द्वारा परिचालित सभी 23 क्षेत्रों में न्यूनतम 999 रुपये से शुरू किराये में यात्रा करने का मौका मिलेगा।आफर के तहत यात्री 9 जनवरी से 15 अप्रैल 2017 है। विशेष किराये के तहत बुकिंग 31 दिसंबर तक की जा सकती है।
गो एयर की तरफ से कहा गया है कि उसकी तरफ से यह आफर इसलिए दिया गया है ताकि आने वाले साल में अपनी छुट्टी की योजना बना लें। 999 रुपये में टिकट गो एयर वेबसाइट, गो एयर टिकट काउंटर, गोएयर कॉल सेंटर तथा ट्रैवल एजेंटों के जरिये आप बुक करा पाएंगे।
Source : News Nation Bureau