logo-image

2020 में गौतम अडानी की दौलत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी, यहां देखें अरबपतियों की लिस्ट

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक 2020 में अडानी ग्रुप के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली थी. 2020 में गौतम अडानी की संपत्ति में 174.8 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था. अडानी की संपत्ति 2020 में करीब 22 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.

Updated on: 13 Jan 2021, 12:08 PM

नई दिल्ली:

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और भारत के सबसे ज्यादा अमीर बिजनेसमैन हैं, लेकिन अगर 2020 की बात करें तो इस दौरान अडानी ग्रुप (Adani Group) के संस्थापक गौतम अडानी (Gautam Adani) की दौलत सबसे ज्यादा बढ़ी है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक 2020 में अडानी ग्रुप के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली थी. 2020 में गौतम अडानी की संपत्ति में 174.8 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था. गौतम अडानी की संपत्ति 2020 में करीब 22 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें: Jack Ma की कंपनियों का राष्ट्रीयकरण कर सकती है चीन की सरकार

मुकेश अंबानी की संपत्ति में करीब 31 फीसदी का इजाफा
रिपोर्ट के मुताबिक 2020 के दौरान मुकेश अंबानी की संपत्ति में करीब 31 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया था. सायरस पूनावाला की संपत्ति में 87 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. सायरस पूनावाला की कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा बनाई गई कोरोना वायरस वैक्सीन की वजह से उनकी संपत्ति में जोरदार उछाल देखने को मिला है. बता दें कि पिछले साल सायरस पुनावाला की संपत्ति में 86.7 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. 2020 में उनकी कुल संपत्ति में 7.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. 

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: आज के कारोबार में सोने-चांदी में क्या करें निवेशक, जानिए यहां

2020 में शीर्ष 10 अरबपतियों की संपत्ति 

नाम रैंकिंग   कुल संपत्ति 
(अरब डॉलर में) 
बढ़ोतरी
प्रतिशत में
 बढ़ोतरी 
(अरब डॉलर में)
मुकेश अंबानी 13 73 31 18
गौतम अडानी 37 35  175  22
अजीम प्रेमजी   55 26 39  7
शिव नाडर 67 24 53 8
लक्ष्मी मित्तल  115 18 25 3
सायरस पूनावाला 127 16.1 87 8
उदय कोटक 131 16 11  2
राधाकृष्ण दमानी 135 15.7 54 52
दिलीप साध्वी 215 10.3 37  3
सुनील मित्तल 251 10  11 1
        स्रोत: ब्लूमबर्ग

यह भी पढ़ें: Bharti Airtel को सहायक कंपनियों में 100 फीसदी FDI की मिली मंजूरी

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में जोरदार उछाल
साल 2020 में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है. अडानी ग्रीन के शेयरों में 582 फीसदी, अडानी गैस और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में क्रमश: 112 फीसदी और 86 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वहीं इस दौरान अडानी ट्रांसमिशन में 40 फीसदी और अदानी पोर्ट्स में 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.