Advertisment

Gautam Adani 60 वें जन्मदिन पर आज 60 हजार करोड़ रुपये करेंगे दान!

Gautam adani 60th birthday: एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी आज 60 हजार करोड़ रुपये दान में देंगे. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक अडानी 92.7  बिलियन डॉलर के मालिक हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Gautam adani 60th birthday

Gautam adani 60th birthday( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Gautam adani 60th birthday: दुनिया के 8वें सबसे अमीर शख्स अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani)  आज अपना 60 वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. इसी के साथ एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी आज 60 हजार करोड़ रुपये दान में देंगे. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक अडानी 92.7  बिलियन डॉलर के मालिक हैं. वहीं आज वह अपनी संपत्ति का 8 फीसदी हिस्सा चैरिटी में देने जा रहे हैं, इसे कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा दान माना जा रहा है. 

इन सेक्टर में जाएगी दान की राशि
अडानी ग्रुप (Adani Group) की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि 60 हजार करोड़ रुपये का दान स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में करेंगे. गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे अडानी ने पिता शांति लाल अडानी की 100 वीं जयंती और खुद के जन्मदिन पर राशि दान में देने का ऐलान किया. कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा दान होने के साथ यह अजीम प्रेमजी, वॉरेन बफेट और मार्क जुकरबर्ग जैसे अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गया है. 

ये भी पढ़ेंः भारत ने रूस से खरीदा 50 गुना ज्यादा तेल! Crude Oil पर मिले ऑफर का उठाया लाभ

संपत्ति में इस साल इतना रहा उछाल
गौतम अडानी वर्तमान में दुनिया के 8वें अमीर शख्स हैं. उनकी संपत्ति 92.7 बिलियन डॉलर है. इस साल गौतम अडानी की संपत्ति में 16.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. वहीं वे दुनिया के अमीर शख्स की लिस्ट में फिर से मुकेश अंबानी से आगे बने हुए. मुकेश अंबानी 89.3 अरब डॉलर संपत्ति के साथ 10 वें नंबर के अमीर शख्स हैं. बता दें गौतम अडानी का कारोबार कोयला, व्यापार, खनन, बिजली उत्पादन, गैस वितरण, सीमेंट, ग्रीन एनर्जी सेक्टर तक फैला है.

HIGHLIGHTS

  • ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी 92.7 बिलियन डॉलर के मालिक
  • अडानी आज 60 वें जन्मदिन पर कुल संपत्ति का 8 फीसदी हिस्सी देंगे दान में
गौतम अडानी का जन्मदिन Gautam adani birthday Adani Group Gautam adani 60th birthday Gautam Adani gautam adani net worth गौतम अडानी Chairperson of Adani Group
Advertisment
Advertisment
Advertisment