Ganesh Chaturthi 2019: आज बंद रहेंगे शेयर बाजार, कमोडिटी और करेंसी मार्केट में भी नहीं होगा कारोबार

Ganesh Chaturthi 2019: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पूर्व की ही तरह मंगलवार को खुलेंगे.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Ganesh Chaturthi 2019: आज बंद रहेंगे शेयर बाजार, कमोडिटी और करेंसी मार्केट में भी नहीं होगा कारोबार

Ganesh Chaturthi 2019: आज बंद रहेंगे मार्केट

Ganesh Chaturthi 2019: गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य पर आज यानि सोमवार (2 सितंबर) को घरेलू शेयर बाजार और कमोडिटी मार्केट बंद रहेंगे. फॉरेक्स (करेंसी) में भी कामकाज बंद रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पूर्व की ही तरह मंगलवार को खुलेंगे. हालांकि देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में सोमवार को शाम 5 बजे तक कारोबार बंद रहेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल का भाव स्थिर, जानें 2 सितंबर को आपके शहर में क्या है रेट

शाम 5 बजे के बाद MCX और NCDEX पर कारोबार
दोनों कमोडिटी एक्सचेंज (Commodity Exchange) में शाम 5 बजे के बाद कारोबार शुरू हो जाएगा. ट्रेडर्स शाम के बाद दोनों ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर कारोबार कर सकेंगे. शाम 5 बजे के बाद MCX और NCDEX पर सभी कॉन्ट्रै्क्ट में सौदे लिए जा सकेंगे. MCX और NCDEX पर रात 11:30 PM तक कारोबार होगा. महाराष्ट्र में गणेश पूजा उत्सव 10 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है. यह पर्व 2 सितंबर से शुरू होकर 12 सितंबर तक चलेगा. 10 सितंबर को मुहर्रम के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: हमारी GDP इतनी भी कम नहीं, अमेरिका-जापान के बारे में सुनकर उड़ जाएंगे होश

शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए थे शेयर बाजार
BSE सेंसेक्स 263.86 अंक की तेजी के साथ 37,332.79 पर और Nifty 74.95 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,023.25 पर बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 153.33 प्वाइंट की तेजी के साथ 37,222.26 पर खुला और 263.86 अंक की तेजी के साथ 37,332.79 के स्तर पर बंद हुआ था.

Ganesh Chaturthi 2019 share market Market Holiday New Delhi Commodity Market
      
Advertisment