मलेशियाई कंपनी आईएचएच की हुई फोर्टिस हेल्थकेयर, 4000 करोड़ रुपये के निवेश को किया स्वीकार

फोर्टिस हेल्थकेयर ने शुक्रवार को मलेशियाई कंपनी के ऑफर को मंजूरी दे दी है। मलेशिया की कंपनी आईएचएच हेल्थकेयर अब भारत की दूसरी सबसे बड़ी निजी हॉस्पिटल ग्रुप फोर्टिस का अधिग्रहण कर लिया है।

फोर्टिस हेल्थकेयर ने शुक्रवार को मलेशियाई कंपनी के ऑफर को मंजूरी दे दी है। मलेशिया की कंपनी आईएचएच हेल्थकेयर अब भारत की दूसरी सबसे बड़ी निजी हॉस्पिटल ग्रुप फोर्टिस का अधिग्रहण कर लिया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मलेशियाई कंपनी आईएचएच की हुई फोर्टिस हेल्थकेयर, 4000 करोड़ रुपये के निवेश को किया स्वीकार

फोर्टिस हेल्थकेयर (फाइल फोटो)

फोर्टिस हेल्थकेयर ने शुक्रवार को मलेशियाई कंपनी के ऑफर को मंजूरी दे दी है। मलेशिया की कंपनी आईएचएच हेल्थकेयर अब भारत की दूसरी सबसे बड़ी निजी हॉस्पिटल ग्रुप फोर्टिस का अधिग्रहण कर लिया है।

Advertisment

फोर्टिस बोर्ड ने आईएचएच के 4000 करोड़ रुपये के निवेश करने को स्वीकार कर लिया है।

फोर्टिस की खरीददारी की होड़ में पहले मनिपाल टीपीसी आगे था जो सबसे ज्यादा का ऑफर दिया था। लेकिन बाद में उसने शेयर की कीमतों को घटा दिया था।

फोर्टिस हेल्थ के बोर्ड ने आईएचएच हेल्थकेयर के 170 रुपये प्रति शेयर के ऑफर को मंजूर कर लिया है।

फोर्टिस के टेकओवर को लेकर महीनों से बात चल रही थी। अब आईएचएच हेल्थकेयर को 170 रुपये की दर पर प्रेफेरेंसियल शेयर जारी होंगे।

यह ऑफर फोर्टिस की गुरुवार को बंद हुई शेयर प्राइस से 20 फीसदी ज्यादा है। 170 रुपये प्रति शेयर की दर से फोर्टिस हेल्थकेयर की कुल शेयर पूंजी 8,800 करोड़ रुपये की होगी।

और पढ़ें: 5 महीनों में जून में महंगाई दर सबसे ऊंचे स्तर पर, मई में औद्योगिक उत्पादन गिरा

Source : News Nation Bureau

Malaysia IHH Fortis Healthcare Fortis hospital chain Fortis group
      
Advertisment