Forex Market: डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी, 24 पैसे मजबूत होकर खुला

Forex Market में बुधवार को डॉलर के मुकाबल रुपया 24 पैसे की मजबूती के साथ 74.15 पर खुला.

Forex Market में बुधवार को डॉलर के मुकाबल रुपया 24 पैसे की मजबूती के साथ 74.15 पर खुला.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Forex Market: डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी, 24 पैसे मजबूत होकर खुला

Rupee and dollar

Forex Market में बुधवार को डॉलर के मुकाबल रुपया 24 पैसे की मजबूती के साथ 74.15 पर खुला. मंगलवार को रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 74.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. रुपए में तेजी के चलते शेयर बाजार में भी तेजी दर्ज की गई है.

Advertisment

पिछले 10 दिन में रुपए की चाल
-मंगलवार को रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर 74.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था
-सोमवार को रुपया अपने आॅलटाइम लो 74.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
-शुक्रवार को रुपया 73.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
-गुरुवार को रुपया 73.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
-बुधवार को रुपया 73.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
-सोमवार को रुपया 43 पैसे कमजोरी के साथ 72.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
-शुक्रवार को रुपया 72.48 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.
-गुरुवार को रुपया 72.59 के स्तर पर बंद हुआ था.
-बुधवार को रुपया 72.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
-मंगलवार को रुपया 72.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

और पढ़ें : Mutual funds: ये है घर बैठे निवेश का तरीका, तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपए का फंड

सेंसेक्‍स और निफ्टी में भी तेजी
रुपए में मजबूती और एशियाई बाजारों में मिले जुले कारोबार के बीच बुधवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरू हुई. सेंसेक्स 193.74 अंक की उछाल के साथ 34,493.21 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 30.8 अंक की तेजी के साथ 10,331.85 के स्तर पर खुला. फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 160 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 34,460 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 53 अंक यानि 0.5 फीसदी चढ़कर 10,354 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Source : News Nation Bureau

markets sensex nifty rupee Forex Market Trading Dollar NSE BSE paise Stock market Smallcap Index
Advertisment