डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट और बढ़ी, 17 पैसे और कमजोर हुआ

शुक्रवार को रुपए में गिरावट और बढ़ गई. आज रुपया 17 पैसे कमजोर होकर डॉलर के मुकाबले 73.44 रुपए के स्‍तर पर खुला.

शुक्रवार को रुपए में गिरावट और बढ़ गई. आज रुपया 17 पैसे कमजोर होकर डॉलर के मुकाबले 73.44 रुपए के स्‍तर पर खुला.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट और बढ़ी, 17 पैसे और कमजोर हुआ

Rupee and dollar

शुक्रवार को रुपए में गिरावट और बढ़ गई. आज रुपया 17 पैसे कमजोर होकर डॉलर के मुकाबले 73.44 रुपए के स्‍तर पर खुला. रुपए में गिरावट का सबसे बड़ा कारण निर्यातकों की तरफ से भारी मांग कच्‍चे तेल की अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ज्‍यादा कीमत है. ट्रेडरों का कहना है कि विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर अन्‍य करेंसियाें की तुलना में ज्‍यादा मजबूत हुआ है.

Advertisment

और बढ़ा दबाव

गुरुवार को भी रुपया दबाव में रहा था और डॉलर की तुलना में 11 पैसे की मजबूती के साथ 73.27 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ था. इस मुख्‍य कारण विदेश मुद्रा का बाहर जाना और शेयर बाजार में लगातार भारी गिरावट का जारी रहना है. विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को जहां 1,495.71 करोड़ रुपए की बिकवाली की वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 339.60 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.

और पढ़ें : Stock Market का काला सच, 125 रुपए रह गई 1 लाख के निवेश की वैल्‍यू

गिरावट के साथ शेयर बाजार की शुरुआत
शुक्रवार को भी शेयर बाजार शुरुआत गिरावट के साथ हुई. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Sensex 143 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 33,547 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Nifty 51 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 10,074 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Source : PTI

Dollar rupee Forex Market American currencies importers capital outflows
      
Advertisment