New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/08/rupee-down-78.jpg)
Rupee and dollar
रुपए में गिरावट सोमवार को भी जारी है. कारोबार के शुरू में रुपया 18 पैसे कमजोर होकर 73.95 प्रति डॉलर पर खुला. शुक्रवार को रुपया 73.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. बता दें कि आरबीआई की मॉनेटरी पालिसी मीटिंग में ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया था. आरबीआई के इस फैसले के बाद रुपया पहली बार 74 रुपए प्रति डॉलर का स्तर पार कर गया था.
Advertisment
शेयर बाजार भी टूटा
देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.32 बजे 321.11 अंकों की गिरावट के साथ 34,055.88 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 81.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,235.00 पर खुले, लेकिन दोपहर बाद तक सेंसेक्स 250 अंक टूट गया.
Source : News Nation Bureau