/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/02/rupee-crack-78.jpg)
rupee and dollar (फाइल फोटो)
Forex Market : डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपये की 23 पैसे कमजोर शुरुआत हुई और यह 69.70 रुपये के स्तर पर खुला. रुपये में कमजोरी का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर का मजबूत होना और शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत होना है.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेश निवेशक पैसा निकाल रहे हैं, हालांकि क्रूड ऑयल के नीचे आने विदेशी मुद्रा विदेश जाने पर कुछ रोक लगी है. वहीं एक दिन पहले यानी मंगलवार को रुपया 34 पैसे मजबूत होकर 69.43 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में गिरावट
Stock Market Live : शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई. आज सेंसेक्स (Sensex) 118 अंक की गिरावट के साथ 36146 अंक के स्तर खुला. वहीं निफ्टी (Nifty) 10 अंक की बढ़त के साथ 10872 अंक के स्तर पर खुला. वहीं नए साल के पहले दिन सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) बढ़त के साथ बंद हुए थे. हालांकि आज डॉलर (DOLLAR) के मुकाबले रुपया (RUPEE) 19 पैसे कमजोर होकर 69.64 रुपये (RUPEE) के स्तर पर खुला.
Source : News Nation Bureau