Advertisment

79.50 करोड़ डॉलर घटा विदेशी पूंजी भंडार

देश का विदेशी पूंजी भंडार 30 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 79.50 करोड़ डॉलर घट कर 392.78 अरब डॉलर हो गया, जो 28,015.2 अरब रुपये के बराबर है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
79.50 करोड़ डॉलर घटा विदेशी पूंजी भंडार

foreign capital reserves (फाइल फोटो)

Advertisment

देश का विदेशी पूंजी भंडार 30 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 79.50 करोड़ डॉलर घट कर 392.78 अरब डॉलर हो गया, जो 28,015.2 अरब रुपये के बराबर है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 84.13 करोड़ डॉलर घट कर 367.69 अरब डॉलर हो गया, जो 26,170.7 अरब रुपये के बराबर है.

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है.

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.99 अरब डॉलर रहा, जो 1,553.6 अरब रुपये के बराबर है.

इस दौरान, देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 35 लाख डॉलर बढ़ कर 1.45 अरब डॉलर हो गया, जो 103.7 अरब रुपये के बराबर है.

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 62 लाख डॉलर बढ़ कर 2.63 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 187.2 अरब रुपये के बराबर है.

Source : News Nation Bureau

RBI Reserve Bank Of India Foreign Currency Reserves dollars Rupees
Advertisment
Advertisment
Advertisment