Forbes Billionaires List 2020: मुकेश अंबानी दुनिया के 17वें अमीर व्यक्ति, देखें दुनियाभर के अमीरों की पूरी लिस्ट

Forbes Billionaires List 2020: दूसरे अमीर भारतीय मुंबई के बड़े निवेशक राधाकृष्ण दमानी हैं, जो ओवरऑल रैंकिंग में 34वें पायदान पर हैं. 'इंडिया के रिटेल किंग' नाम से मशहूर दमानी की कुल संपत्ति 16.6 अरब डॉलर है.

Forbes Billionaires List 2020: दूसरे अमीर भारतीय मुंबई के बड़े निवेशक राधाकृष्ण दमानी हैं, जो ओवरऑल रैंकिंग में 34वें पायदान पर हैं. 'इंडिया के रिटेल किंग' नाम से मशहूर दमानी की कुल संपत्ति 16.6 अरब डॉलर है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Mukesh Ambani

Forbes Billionaires List 2020: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Forbes Billionaires List 2020: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) फोर्ब्स द्वारा जारी नवीनतम विश्व अरबपतियों की सूची में 17वें स्थान पर हैं. अंबानी की इस समय कुल संपत्ति 44.3 अरब डॉलर है. इसके साथ ही वह सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं. उनकी कंपनियों का राजस्व करीब 88 अरब डॉलर है. इसके अलावा रिलायंस ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में जियो लॉन्च कर काफी कमाई की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Covid-19: भारत को एशियाई विकास बैंक ने किया आर्थिक मदद का वादा, जानें कितने पैसे मिलेंगे

रिलायंस जियो के करीब 34 करोड़ ग्राहक

रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने बेहतर ऑफर के चलते जियो के करीब 34 करोड़ ग्राहक हो चुके हैं. इस सूची में दूसरे अमीर भारतीय मुंबई के बड़े निवेशक राधाकृष्ण दमानी (Radhakishan Damani) हैं, जो ओवरऑल रैंकिंग में 34वें पायदान पर हैं. 'इंडिया के रिटेल किंग' नाम से मशहूर दमानी की कुल संपत्ति 16.6 अरब डॉलर है. दमानी ने साल 2002 में रिटेलिंग जगत में कदम रखा था. उनकी सुपर मार्केट चेन डी-मार्ट काफी बड़ी है. रिपोर्ट की मानें तो दमानी के पास अलीबाग में 156 कमरों का रेडिसन ब्लू रिसॉर्ट है.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में मोदी सरकार द्वारा लिए गए इन फैसलों से आपकी जेब पर पड़ सकता है बड़ा असर

वहीं सूची में तीसरे भारतीय अमीर एचसीएल के संस्थापक शिव नादर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 12.4 अरब डॉलर है. हालांकि वह ओवरऑल लिस्ट में 114वें स्थान पर हैं. इनके अलावा हिंदुजा ब्रदर्स भी करीब 12.2 अरब डॉलर के साथ 116वें पायदान पर हैं. इसके बाद विश्व स्तर पर 138वें स्थान पर काबिज उदय कोटक का नाम आता है, जिनके पास 10.7 अरब डॉलर की संपत्ति है. उनका कोटक महिंद्रा बैंक निजी क्षेत्र में भारत के शीर्ष चार बैंकों में शामिल है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए मोदी सरकार ने लिए ये 5 बड़े फैसले

दूरसंचार क्षेत्र में दिग्गज उद्योगपति सुनील मित्तल 9.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 154वें स्थान पर हैं. भारती एयरटेल वर्तमान में भारत के सबसे बड़े मोबाइल फोन ऑपरेटरों में से है, जिसके 41.8 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं. फोर्ब्स की नवीनतम सूची में साइरस पूनावाला, गौतम अदाणी और स्टील उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल के नाम भी शामिल हैं.

Mukesh Ambani Reliance Industries forbes list Reliance Jio R K Damani Forbes Billionaire List 2020
      
Advertisment