NSE पर 25% प्रीमियम के साथ म्यूज़िक ब्रॉडकास्ट की शानदार लिस्टिंग

एनएसई पर म्यूज़िक ब्रॉडकास्ट की लिस्टिंग 25 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 413 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्टिंग हुई।

एनएसई पर म्यूज़िक ब्रॉडकास्ट की लिस्टिंग 25 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 413 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्टिंग हुई।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
NSE पर 25% प्रीमियम के साथ म्यूज़िक ब्रॉडकास्ट की शानदार लिस्टिंग

FM रेडियो सिटी की कंपनी म्यूज़िक ब्रॉडकास्ट NSE पर शानदार लिस्टिंग (फाइल फोटो)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार को एफएम रेडियो सिटी की कंपनी म्यूज़िक ब्रॉडकास्ट की लिस्टिंग 25 प्रतिशत प्रीमियम के साथ हुई। एनएसई पर म्यूजिक ब्रॉडकास्ट का शेयर 413 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ।

Advertisment

जागरण प्रकाशन की सब्सिडियरी कंपनी म्यूजिक ब्रॉडकास्ट का इश्यू प्राइस 333 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। म्यूजिक ब्रॉडकास्ट रेडियो सिटी एफएम स्टेशन चलाती है। कंपनी का पब्लिक इश्यू 6 से 8 मार्च के दौरान खुला था। कंपनी ने इश्यू के ज़रिए बाज़ार से 400 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 

BSNL लाया नया ऑफर, 339 रुपए में हर दिन मिलेगा 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल

हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर में गिरावट देखी गई और यह 380 रुपये नीच लुढ़क कर ट्रेड करता दिखा। म्यूजिक ब्रॉडकास्ट प्राइवेट एफएम रेडियो ब्रॉडकास्टर है और 29 शहरों में रेडियो सिटी के नाम से एफएम स्टेशन चलाती है।

जागरण प्रकाशन की सब्सिडियरी कंपनी के पास 31 वेब रेडियो स्टेशन भी है और इनका प्लेनेट रेडियो सिटी के नाम से मोबाइल ऐप भी उपलब्ध है। वित्त वर्ष 2016 में कंपनी को 246 करोड़ रुपये की आय पर 42.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Music Broadcast Radio City NSE IPO
Advertisment