New Update
7 अक्टूबर से Flipkart पर बिकेगा i Phone 7और 7 Plus
फ्लिपकार्ट पर आप अब घर बैठे आईफोन मंगवा सकते हैं। भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट ने ये घोषणा की है कि अब i-Phone 7 और i-Phone 7 plus की बिक्री करेगी। i-Phone की बिक्री के लिए एपल कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ समझौता किया है। कंपनी ये बिक्री भारत में लॉच के साथ ही शुरु करेगी। Flipkart के मुताबिक़ वो 7 अक्टूबर से अपने ऑनलाइन प्लेटफ़ार्म पर i-Phone 7 और i-Phone 7 Plus को Online खरीदारों के लिए उपलब्ध कर देगी। इसके लिए कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसका एड भी शुरु कर दिया है।
Advertisment
इससे पहले आईफोन ख़रीदने के लिए कोई ऑनलाइन वेबसाइट नहीं थी। फ्लिपकार्ट ऐसी पहली भारतीय वेबसाइट होगी, जो ऑनलाइन आईफोन के लेटेस्ट वर्ज़न की बिक्री करेगी।
Source : News Nation Bureau