ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने आज से सुपर वैल्यू वीक शुरू किया है जिसके अंतर्गत कुछ चुनिंदा मोबाइल सेट पर भारी छूट दिया जा रहा है. इतना ही नहीं कुछ चुनिंदा मोबाइल सेट्स पर एक्सचेंज ऑफ़र भी शुरु किया है. बता दें कि सुपर वैल्यू वीक आज से शुरू है और यह 8 फरवरी तक चलेगा. बंपर एक्सचेंज ऑफ़र के तहत इस हफ़्ते ग्राहक को 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. यानि कि अगर किसी स्मार्टफोन की एक्सचेंज क़ीमत 2000 रुपये हैं तो आप इसपर 3000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा फोन पर फुल प्रोटेक्शन महज़ 99 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. आप मोबाइल संबंधित सभी जानकारियां फ्लिपकार्ट के साइट पर जाकर देख सकते हैं.
बेस्टसेलर स्मार्टफोन्स डिस्काउंट के तहत रेडमी नोट 6 प्रो को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है जबकि इसकी वास्तविक क़ीमत 15,999 रुपये है. रियलमी 2 प्रो स्मार्टफोन 12,990 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी पहले की क़ीमत 14,990 रुपये थी. हॉनर 9N को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, इसपर कुल 4000 रुपये की छूट मिल रही है. वहीं 17,600 रुपये की क़ीमत वाला नोकिया 6.1 को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
और पढ़ें- पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आएगा सैमसंग 'A90' : रिपोर्ट
Source : News Nation Bureau