Q1 Results: मुनाफे में लौटा पंजाब नेशनल बैंक, बजाज ऑटो का लाभ 3 फीसदी घटा

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर 1,018.63 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 940 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Q1 Results: मुनाफे में लौटा पंजाब नेशनल बैंक, बजाज ऑटो का लाभ 3 फीसदी घटा

Financial Results Q1 (April-June)

Financial Results Q1 (April-June): सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर 1,018.63 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. डेढ़ साल पहले नीरव मोदी घोटाला सामने आने के बाद लंबे समय से बैंक घाटे में चल रहा था. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल- जून 2019) में उसने शुद्ध लाभ हासिल किया. बैंक को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 940 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही (जनवरी से मार्च 2019) में बैंक को 4,749.64 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Q1 Results: मारुति सुजूकी को 1,435 करोड़ रुपये का मुनाफा, 27 फीसदी की गिरावट

पंजाब नेशनल बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 15,072.41 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,161.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. आलोच्य अवधि के दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. बैंक की शुद्ध गैर निष्पादित परिसंपत्ति इस दौरान 10.58 प्रतिशत से कम होकर 7.17 प्रतिशत पर आ गयी. बैंक का समग्र एनपीए भी 18.26 प्रतिशत से कम होकर 16.49 प्रतिशत रह गया.

यह भी पढ़ें: Alert: टमाटर के बाद इस चीज पर गिरेगी महंगाई की गाज

बजाज ऑटो का शुद्ध मुनाफा पहली तिमाही में करीब तीन प्रतिशत गिरा
कंपनी बजाज ऑटो को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत आधार पर 1,012.16 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ. यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुनाफे की तुलना में 2.84 प्रतिशत कम है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,041.77 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था.

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स का घाटा हुआ दोगुना, पहली तिमाही में करीब 3,680 करोड़ का नुकसान

कंपनी ने बीएसई को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी आय पिछले वित्त वर्ष के 7,464.89 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,755.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. इस दौरान कंपनी की बिक्री में दो प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12,26,641 वाहनों की बिक्री की थी. यह इस साल की पहली तिमाही में बढ़कर 12,47,174 वाहनों पर पहुंच गयी.

HIGHLIGHTS

  • PNB को पहली तिमाही में 1,018.63 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा
  • पंजाब नेशनल बैंक को पहली तिमाही में 15,161.74 करोड़ रुपये की कुल आय
  • बजाज ऑटो को पहली तिमाही में 1,012.16 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा
Company Result FY 2019-20 Financial Results Q1 business news in hindi Bajaj Auto Punjab National Bank latest-news headlines PNB
      
Advertisment