आज शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक एयरलाइन ऑपरेटर्स के साथ बैठक होगी. सिविल एविएशन सेक्रेटरी प्रदीप खरोला बैठक में शामिल होंगे. बैठक में एएआई (AAI), डीजीसीए (DGCA) के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक जेट एयरवेज बंद होने के बाद खाली हुए फ्लाइट स्लॉट को कैसे और किसे किसे डिस्ट्रीब्यूट करना है. कौन सा स्लॉट किसको देना है उस पर चर्चा होने की उम्मीद है. आज रात 8 बजे के बाद सिविल एविएशन सेक्रेटरी मीडिया ब्रीफिंग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jet Airways Crisis: छूटी नौकरी, टूटा मन, रूठी उम्मीदें, फीकी रसोई कल क्या होगा फिक्र ही फिक्र
वहीं दूसरी ओर डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने बयान जारी कर कहा है कि जेट एयरवेज के विमान परिचालन को अस्थायी तौर पर बंद करने के बाद DGCA प्रासंगिक नियमों के तहत कार्रवाई करेगा. DGCA जेट एयरवेज से कामकाज दोबारा शुरु करने के लिए ठोस और विश्वसनीय रिवाइवल प्लान की जानकारी भी मांगेगी. DGCA जेट एयरवेज को दोबारा शुरू करने के लिए नियामक ढांचे के तहत मदद करने का प्रयास करेगा. वहीं आज जेट एयरवेज के कर्मचारी जंतर-मंतर पर पीस मार्च निकाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भगोड़े विजय माल्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला हमला, कहा बैंक और सरकार के दावे अलग
Source : News Nation Bureau