Exit Poll Impact 2019: शेयर मार्केट के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 3.84 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई

एग्‍जिट पोल (Exit Poll) के नतीजो से शेयर बाजार में निवेशकों का जोश देखते बन रहा है. सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 770.41 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 38701.18 के स्तर पर खुला.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Exit Poll Impact 2019: शेयर मार्केट के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 3.84 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई

शेयर मार्केट में जोरदार तेजी से निवेशकों को भारी मुनाफा

एग्‍जिट पोल (Exit Poll) के नतीजो से शेयर बाजार में निवेशकों का जोश देखते बन रहा है. चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्‍जिट पोल (Exit Poll Results 2019) में एनडीए
(NDA) की वापसी के संकेत से शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखा जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में पैसे कमाने की इच्छा है तो जान लें क्या होता है डीमैट अकाउंट (Demat Account)

शुरुआती कारोबार में करीब 900 प्वाइंट उछला सेंसेक्स
हफ्ते के पहले दिन सोमवार को मार्केट के खुलते ही BSE सेंसेक्स करीब 900 प्वाइंट उछल गया. शेयर बाजार में आई इस तेजी ने निवेशकों को शुरुआती कारोबार (11:50 AM) में 384357.59 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. जानकारों के मुताबिक नतीजों के आने तक शेयर बाजार में जोरदार तेजी जारी रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: कच्चे तेल (Crude Oil) का इंपोर्ट (Import) और खपत में कमी से देश में आर्थिक मंदी के संकेत

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक एग्‍जिट पोल (Exit Poll) के रिजल्ट उम्मीद से बेहतर रहे हैं. उनका कहना है कि अगले कुछ दिन शेयर बाजार में 2-3 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. उन्होंने मौजूदा स्तरों से बाजार में तेजी की उम्मीद लगाई है. उन्होंने निवेशकों को इक्विटी में अपना निवेश बढ़ाने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: EPFO ने रिटायर्ड निजी कर्मचारियों को दी बड़ी सुविधा, पेंशन में गड़बड़ी से मिलेगी राहत

जोरदार तेजी के साथ खुले शेयर बाजार
सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 770.41 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 38701.18 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 244.75 प्वाइंट की तेजी के साथ 11651.90 के स्तर पर खुला.

HIGHLIGHTS

  • निवेशकों को शुरुआती कारोबार में 384357.59 लाख करोड़ रुपये का फायदा
  • सोमवार को मार्केट के खुलते ही BSE सेंसेक्स करीब 900 प्वाइंट उछल गया
  • अगले कुछ दिन बाजार में तेजी जारी रहने की संभावना जता रहे हैं जानकार 

Source : News Nation Bureau

Sensex Today sensex nifty investor midcap share market exit poll Markets Today wealth soars Equity Market Sensex Bse Smallcap Market Index
      
Advertisment