Advertisment

एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) के प्रतिनिधि ने भी दिया जेट एयरवेज बोर्ड से इस्तीफा

एतिहाद एयरवेज पीजेएससी (PJSC’s nominee director) के नियुक्त निदेशक रॉबिन कामार्क ने Jet Airways में कंपनी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 16 मई, 2019 से प्रभावी है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) के प्रतिनिधि ने भी दिया जेट एयरवेज बोर्ड से इस्तीफा

फाइल फोटो

Advertisment

बजट एयरलाइन जेट एयरवेज (Jet Airways) के प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ सदस्य लगातार कंपनी को छोड़ते जा रहे हैं, जिससे कंपनी के पुनर्जीवन की आशा क्षीण होती जा रही है. फिलहाल कंपनी के बोर्ड सदस्य यूएई स्थित एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) के प्रतिनिधि रॉबिन कामार्क ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है.

यह भी पढ़ें: ओला (Ola) ने लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड, मिलेंगे 5 गुना ज्यादा रिवॉर्ड और कैश बैक, जानें और क्या है खास

16 मई, 2019 से प्रभावी से होगा इस्तीफा
कंपनी ने शुक्रवार को एक नियामकीय फाइलिंग में कहा है कि हम आपको सूचित करते हैं कि एतिहाद एयरवेज पीजेएससी (PJSC’s nominee director) के नियुक्त निदेशक रॉबिन कामार्क (Robin Kamark) ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 16 मई, 2019 से प्रभावी है.

यह भी पढ़ें: जेट एयरवेज के लिए बुरी खबर, एक के बाद एक छोड़ रहे साथ, अब इन्होंने दिया इस्तीफा

जेट एयरवेज के शीर्ष अधिकारी भी दे चुके हैं इस्तीफा

गौरतलब है कि जेट एयरवेज कंपनी के कई उच्च अधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं. जेट एयरवेज के सचिव और अनुपालन अधिकारी (Compliance Officer) कुलदीप शर्मा ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें: अब जेट एयरवेज (Jet Airways) के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर का भी इस्तीफा

वहीं जेट एयरवेज के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर विनय दुबे और डिप्टी चीफ एक्जिक्यूटिव, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अमित अग्रवाल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. दोनों ने इस्तीफे की वजह निजी कारणों को बताया था.

HIGHLIGHTS

  • एतिहाद एयरवेज के प्रतिनिधि रॉबिन कामार्क का जेट एयरवेज बोर्ड से इस्तीफा
  • पीजेएससी के नॉमिनी निदेशक कामार्क का इस्तीफा 16 मई, 2019 से प्रभावी है
  • जेट एयरवेज के सीईओ, डिप्टी सीईओ, सीएफओ और सचिव भी दे चुके हैं इस्तीफा
business news in hindi resigned Etihad representative Jet Airways Jet Airways Board Etihad Airways Jet News Robin Kamark
Advertisment
Advertisment
Advertisment