/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/21/elon-musk-82.jpg)
एलन मस्क (Elon Musk) ( Photo Credit : NewsNation)
टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि वह इस साल 11 अरब डॉलर से अधिक करों का भुगतान करेंगे जो यूएस आंतरिक राजस्व सेवाओं का रिकॉर्ड भुगतान हो सकता है. मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि सोचने वालों के लिए, मैं इस साल 11 अरब डॉलर से अधिक का कर चुकाऊंगा. इस हफ्ते की शुरूआत में, डेमोक्रेटिक अमेरिकी सीनेटर एलिजाबेथ वारेन ने ट्विटर पर कहा कि मस्क को करों का भुगतान करना चाहिए और टाइम पत्रिका द्वारा उन्हें 'पर्सन ऑफ द ईयर' नामित करने के बाद 'बाकी सभी को फ्रीलोडिंग' बंद कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज दायरे में कारोबार की संभावना, देखें टॉप कॉल्स
जवाब में, मस्क ने कहा था कि वह 'इस साल इतिहास में किसी भी अमेरिकी की तुलना में अधिक करों का भुगतान करेंगे. मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. पिछले कुछ हफ्तों में मस्क ने टेस्ला के करीब 14 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं. जून में प्रोपब्लिका की एक रिपोर्ट से पता चला कि एलन मस्क ने अमेरिका के और अधिक शीर्ष अरबपतियों के साथ, हाल के वर्षों में बहुत कम आयकर का भुगतान किया.
प्रोपब्लिका की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि मस्क ने 2015 और 2017 में संघीय आयकर में 70,000 डॉलर से कम का भुगतान किया और 2018 में कुछ भी नहीं दिया. ऐसा लगता है कि उन्होंने 2016 में अपने बकाया का भुगतान किया था जब उन्होंने स्टॉक विकल्पों में 1 बिलियन डॉलर से अधिक का प्रयोग किया था.
HIGHLIGHTS
- पिछले कुछ हफ्तों में मस्क ने टेस्ला के करीब 14 अरब डॉलर के शेयर बेचे
- 2015 और 2017 में संघीय आयकर में 70,000 डॉलर से कम का भुगतान किया