/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/30/twitter-74.jpg)
Elon Musk Latest Update( Photo Credit : Social Media)
Elon Musk Latest Update: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब ट्विटर की कमान संभाले हुए हैं. ट्विटर डील को लेकर 6 महीनों की लंबी खींचतान के बाद आखिरकार एलन मस्क ट्वविटर के अंतरिम सीईओ बन चुके हैं. बीते गुरुवार को ही मस्क फुल एक्शन में आ गए थे. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को नई जानकारियों के साथ अपडेट किया. इसके बाद कंपनी के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल और सीएफओ नेड सहगल के इस्तीफे की बात सामने आई है. हालांकि यह इतना ही नहीं था आगे खबर मिली कि ट्विटर से कंपनी की पॉलिसी हेड और लीगल मामलों की बड़ी ऑफिसर विजया गाड्डे को मिलाकर कुल चार लोगों को निकाला गया है.
अब इसी कड़ी में एक नई अपडेट मिल रही है. नई अपडेट के मुताबिक एलन मस्क ने कंपनी के मैनेजर्स को एक नया काम सौंप दिया है. दरअसल न्यूयॉर्क टाइम्स के हवाले से बात सामने आ रही है कि एलन मस्क ने कंपनी के मैनेजर्स को कंपनी के कर्मचारियों की एक लिस्ट तैयार करने के ऑर्डर्स दिए हैं. इस लिस्ट को तैयार किया जा रहा है ताकि कर्मचारियों की छंटनी की जाए.
After completing a $44 billion deal to buy Twitter, Elon Musk orders job cuts across the company, managers asked to prepare lists of employees to be laid off, reported New York Times
(File Pic) pic.twitter.com/4MhqR0hn8B
— ANI (@ANI) October 30, 2022
शुक्रवार से ही एलन मस्क के ट्वीट हो रहे वायरल
कोर्ट के आदेश के अनुसार ट्विटर डील शुक्रवार शाम तक फाइनल होनी थी लेकिन इससे पहले ही एलन मस्क ट्विटर को अपने हाथों में ले चुके थे. शुक्रवार सुबह से ही एलन मस्क के एक के बाद एक आते ट्विट्स पर दुनिया भर के लोगों की नजर बनी हुई थी. एलन मस्क का सीईओ बनते ही पहला ट्वीट था, the bird is freed, यानि पक्षी आजाद हो गया है. इसके बाद एलन मस्क का दूसरा ट्वीट let the good times roll था. इस बीच एलन मस्क ने कॉमडी कंटेंट को लेकर भी ट्वीट किया, उन्होंने लिखा Comedy is now legal on Twitter, यानि ट्विटर पर कॉमेडी पर अब से कॉमेडी करना लीगल होगा.
HIGHLIGHTS
- Elon Musk कर्मचारियों की छंटनी के लिए एक्शन में
- कंपनी के मैनेजर्स को मिले नई लिस्ट बनाने के ऑर्डर
Source : News Nation Bureau