ईडी ने शाओमी इंडिया के पूर्व एमडी मनु कुमार जैन को भेजा समन, आज होगी पेशी

शाओमी भारत में विदेशी मुद्रा कानूनों के तहत व्यापार कर रही है. इस संबंध में ईडी ने फरवरी में एक जांच शुरू की थी. 

शाओमी भारत में विदेशी मुद्रा कानूनों के तहत व्यापार कर रही है. इस संबंध में ईडी ने फरवरी में एक जांच शुरू की थी. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
ED

enforcement directorate( Photo Credit : twitter)

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शाओमी इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन पर शिकंजा कसा है. उन्हें पेश होने के लिए समन भेजा गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैन को आज ईडी के समक्ष पेश होना है. ईडी ने उन्हें पहले भी समन जारी कर पेशी के लिए कहा था. गौरतलब है कि ईडी सुनिश्चित करना चाहती है कि कंपनी का व्यापार भारतीय कानूनों के  अनुरूप है या नहीं. गौरतलब है कि शाओमी भारत में विदेशी मुद्रा कानूनों के तहत व्यापार कर रही है और इस संबंध में ईडी ने फरवरी में एक जांच शुरू की थी. इसी जांच के तहत पूछताछ के लिए पूर्व एमडी मनु कुमार जैन को समन भेजा गया है.

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार चीन के श्याओमी कॉर्प के पूर्व भारत प्रमुख जैन को इस जांच से जुड़े विवरण साझा करने के लिए कहा गया है कि क्या कंपनी का व्यापार भारतीय विदेशी मुद्रा कानूनों के अनुरूप है. 

मनु कुमार जैन, वर्तमान में दुबई स्थित श्याओमी में ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट हैं. ईडी ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी के भारतीय कार्यालय पर बीते साल दिसंबर में कथित आयकर चोरी को लेकर एक अलग जांच में छापा मारा था. भारत में शाओमी सबसे बड़े स्मार्टफोन विक्रेताओं  में से एक है. 2021 में यह फर्म स्मार्टफोन बेचने में सबसे शीर्ष पर थी.

 

HIGHLIGHTS

  • पूछताछ के लिए पूर्व एमडी मनु कुमार जैन को समन भेजा गया
  • जैन, वर्तमान में दुबई स्थित श्याओमी में ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट हैं
Enforcement Directorate Xiaomi Xiaomi India chines firm xiaomi manu kumar jain
      
Advertisment