सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडी हवा देने वाला एयर प्यूरीफायर लांच

ब्रिटिश प्रौद्योगिकी कंपनी डायसन ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी तरह का पहला एयर प्यूरीफायर- डायसन प्योर हॉटप्लसकूल लांच किया है, जो हवा को साफ कर सर्दी में गर्म हवा और गर्मी में ठंडी हवा मुहैया कराएगा.

ब्रिटिश प्रौद्योगिकी कंपनी डायसन ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी तरह का पहला एयर प्यूरीफायर- डायसन प्योर हॉटप्लसकूल लांच किया है, जो हवा को साफ कर सर्दी में गर्म हवा और गर्मी में ठंडी हवा मुहैया कराएगा.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडी हवा देने वाला एयर प्यूरीफायर लांच

डायसन प्योर हॉटप्लसकूल भारतीय बाजार में लांच (फ़ाइल फोटो)

ब्रिटिश प्रौद्योगिकी कंपनी डायसन ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी तरह का पहला एयर प्यूरीफायर- डायसन प्योर हॉटप्लसकूल लांच किया है, जो हवा को साफ कर सर्दी में गर्म हवा और गर्मी में ठंडी हवा मुहैया कराएगा. यह एक बहुउपयोगी और पूरे साल काम आने वाला एयर प्यूरीफायर है. कंपनी ने गुरुवार को लांच के मौके पर कहा कि नया डायसन प्योर हॉटप्लसकूल एयर प्यूरीफायर में एयर प्यूरीफायर के साथ एक हीटर भी है. यह सर्दियों में गर्मी तथा गर्मियों में ठंडक और सभी मौसमों में बेहतर प्यूरिफिकेशन प्रदान करता है.

Advertisment

कंपनी ने कहा कि यह मशीन स्वचालित रूप से हवा के कणों और गैसों का पता लगाती है तथा उसे साफ कर शुद्ध हवा मुहैया कराती है. इसके अलावा उसी समय एलसीडी स्क्रीन और डायसन लिंक एप पर हवा के गुणवत्ता की जानकारी देती है.

और पढ़ें- आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद रेपो रेट में बदलाव, जानें 20 मुख्य बातें

डायसन के वैश्विक कैटेगरी निदेशक (एन्वायर्नमेंट कंट्रोल) सैम बर्नार्ड ने कहा, 'एक अच्छा एयरप्यूरीफायर पहले से ही यह समझ लेता है कि कब आपको ठंडक या गर्मी की आवश्यकता है. हमारी नवीनतम मशीन ने मानक परीक्षणों में भी बेहतर प्रदर्शन किया है. यह आपके कमरे की हवा को प्रभावी रूप से शुद्ध बनाते हुए, आपको तेजी से और प्रभावी रूप से ठंडा और गर्म करती है.'

Source : IANS

Hot Cool Air Purifier Dyson Dyson Pure Hot Cool Air Purifier Air Purifier Heating Element
Advertisment