New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/19/bombay-stock2-37.jpg)
Stock Market (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Stock Market (फाइल फोटो)
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भारी गिरावट के चलते शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुअात गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स 478.04 अंकों की भारी गिरावट के साथ शुरु हुआ और कमोवेश यही स्थिति दोहपर तक बनी रही. वहीं निफ्टी भी 127.70 अंक गिर गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर दोपहर में 61 रुपए की गिरावट के साथ 1089.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा था.
इससे पहले गुरुवार को दशहरे के कारण शेयर बाजार बंद था और बुधवार को Sensex लुढ़क कर 34779 और Nifty भी गिरकर 10453 पर अंकों पर बंद हुआ था.
और पढ़े : 2 लाख रुपए सस्ती पड़ेगी कार, लोन भी नहीं लेना होगा
रुपए में मामूली गिरावट
डॉलर में फिरसे मांग निकलने से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तीन पैसे कमजोर होकर 73.64 रुपए के स्तर पर खुला. कारोबारियों के अनुसार आयातकों से करेंसी की निरंतर मांग और घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट से रुपए पर दबाव रहा.
Source : News Nation Bureau