घरेलू कार और मोटरसाइकिलों की बिक्री जनवरी महीने में घटी, वाणिज्यिक वाहनों की बढ़ी

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से शुक्रवार को जारी एक आंकड़े में कहा गया है कि जनवरी में देश में घरेलू कारों की बिक्री 2.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,79,389 इकाइयों पर रही.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
घरेलू कार और मोटरसाइकिलों की बिक्री जनवरी महीने में घटी, वाणिज्यिक वाहनों की बढ़ी

यात्री वाहनों की बिक्री जनवरी में 1.87 प्रतिशत घटी

कार और मोटरसाइकिल की बिक्री दिसंबर महीने के मुक़ाबले जनवरी में घट गई है, हालांकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री इस दौरान बढ़ी है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से शुक्रवार को जारी एक आंकड़े में कहा गया है कि जनवरी में देश में घरेलू कारों की बिक्री 2.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,79,389 इकाइयों पर रही. जनवरी, 2018 में देश में 1,84,264 कार बिके थे.

Advertisment

वहीं आलोच्य महीने में मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 2.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,27,810 रही. पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 10,54,757 इकाइयों का था. जनवरी, 2019 में सभी तरह के दोपहिया वाहनों की बिक्री 5.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,97,572 इकाई रही. जनवरी, 2018 में बिकने वाले दोपहिया वाहनों की संख्या 16,84,761 थी.

हालांकि, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2.21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 87,591 इकाई रही.

और पढ़ें- आयकर विभाग के निशाने पर BJD सांसद बैजयंत पांडा, मनी लॉड्रिंग और कर चोरी का आरोप

अब सवाल यह उठता है कि आख़िर जनवरी महीने में बिक्री में कमी क्यों आई, वहीं वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी क्यों हुई. इस बारे में अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

Source : News Nation Bureau

two wheelers SIAM Society Of Indian Automobile Manufacturers Automobiles Cars Car Sales NewsTracker Commercial Vehicles Motorcycles vehicles
      
Advertisment