logo-image

सरकार को दिवाली गिफ्ट, अक्टूबर में करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड GST कलेक्शन

सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जीएसटी लागू होने के बाद अक्टूबर 2021 का आंकड़ा दूसरा सबसे ज्यादा आंकड़ा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1,30,127 करोड़ रुपये रहा है. 2019-20 की तुलना में यह आंकड़ा 36 फीसदी अधिक है.

Updated on: 01 Nov 2021, 04:08 PM

highlights

  • सितंबर के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.17 लाख करोड़ के स्तर पर था
  • अप्रैल 2021 के दौरान रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन दर्ज किया गया था

नई दिल्ली:

GST Collection October 2021: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले अक्टूबर 2021 में जीएसटी कलेक्शन में 24 फीसदी का इजाफा हुआ है. अक्टूबर महीने में देश का जीएसटी संग्रह (GST Collection) बढ़कर करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. बता दें कि सितंबर के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.17 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर था. सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जीएसटी लागू होने के बाद अक्टूबर 2021 का आंकड़ा दूसरा सबसे ज्यादा आंकड़ा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1,30,127 करोड़ रुपये रहा है. 2019-20 की तुलना में यह आंकड़ा 36 फीसदी अधिक है. 

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर खूब बिकेगा सोना, जानिए कहां से आ रही है ये जानकारी

अक्टूबर के जीएसटी कलेक्शन में 23,861 करोड़ रुपये का CGST, 30,421 करोड़ रुपये का SGST शामिल है. इस कलेक्शन में 67,361 करोड़ रुपये का IGST भी शामिल है, इसमें 32,998 करोड़ रुपये सामान के इंपोर्ट पर जमा शामिल है. आंकड़ों के मुताबिक कुल जीएसटी में 8,484 करोड़ रुपये का सेस शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर 2021 में रेग्युलर सेटलमेंट के बाद केंद्र सरकार और राज्य का कुल राजस्व CGST के लिए 51,171 करोड़ रुपये और SGST के लिए 52,815 करोड़ रुपये है.

सरकार का कहना है कि अक्टूबर के दौरान सामानों के इंपोर्ट से मिला राजस्व पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 39 फीसदी अधिक है. वहीं दूसरी ओर घरेलू लेनदेन के जरिए मिला राजस्व भी पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 19 फीसदी अधिक है. बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2021 के दौरान रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन दर्ज किया गया था.