Advertisment

नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल भुगतान को मिला प्रोत्साहन : आरबीआई

आरबीआई की रिपोर्ट 'बेंचमार्किं ग इंडियाज पेमेंट सिस्टम्स' में कहा गया है कि पिछले चार साल में भारत में खुदरा इलेक्ट्रॉनिक भुगतान में 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल भुगतान को मिला प्रोत्साहन : आरबीआई

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन मिला और आधार कार्ड से इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) किए जाने से इसमें काफी वृद्धि हुई. यह बात भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की एक रिपोर्ट में कही गई है. भुगतानकर्ता और भुगतान प्राप्तकर्ता द्वारा डिजिटल मोड से धन भेजने या प्राप्त किए जाने से होने वाले हस्तांतरण को डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक भुगतान कहा जाता है. आरबीआई की रिपोर्ट 'बेंचमार्किं द इंडियाज पेमेंट सिस्टम्स' में कहा गया है कि पिछले चार साल में भारत में खुदरा इलेक्ट्रॉनिक भुगतान में 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ.

स्मार्टफोन में आई क्रांति से डिजिटल भुगतान में जबरदस्त वृद्धि हुई

रिपोर्ट के अनुसार, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) में जबरदस्त वृद्धि के कारण मुख्य रूप से 2018-19 में इसमें इजाफा हुआ है. केंद्रीय बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में स्मार्टफोन में आई क्रांति से डिजिटल भुगतान के विकल्पों में जबरदस्त वृद्धि हुई. रिपोर्ट के अनुसार, नोटबंदी के बाद ई-मनी में व्यापक पैमाने तेजी आई. ई-मनी, यूपीआई, आधार पेमेंट्स ब्रिज सिस्टम (एपीबीएस), रुपे और भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) व अन्य के इस्तेमाल ज्यादा होने से डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में बदलाव आया.

डेबिट और क्रेडिट कार्ड में भी काफी वृद्धि हुई

रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017 में भारत में ई-मनी के जरिए 345.9 करोड़ हस्तांतरण हुए. इस मामले में भारत सिर्फ जापान और अमेरिका से पीछे रहा. हालांकि चीन का इस संबंध में आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं. अध्ययन में यह भी उजागर हुआ कि भारत में साल दर साल डेबिट और क्रेडिट कार्ड में भी काफी वृद्धि हुई. वर्ष 2012 के आखिर में देश में जहां 33.16 करोड़ डेबिट कार्ड और 195.5 लाख क्रेडिट कार्ड थे, वहीं ये दोनों 2017 के अंत में बढ़कर क्रमश: 86.17 करोड़ और 374.9 लाख हो गए. वहीं, 31 मार्च 2019 तक 92.5 करोड़ डेबिट कार्ड और 4.7 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी किए गए.

HIGHLIGHTS

  • नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान में हुई वृद्धि
  • स्मार्टफोन से पेमेंट में हुई बढ़ोतरी
  • यूपीआई से हुआ भुगतान आसान

Source : IANS

apbs RBI Electronic Payment Central bank Reserve Bank Of India UPI Digital Payment china adhar payments
Advertisment
Advertisment
Advertisment