Petrol Price Today: घर से निकल रहे हैं तो जान लें आज का पेट्रोल-डीजल का रेट

इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 66.61 रुपये प्रति लीटर, 69.72 रुपये, 68.35 रुपये और 70.34 रुपये प्रति लीटर देना पड़ रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Petrol Price Today: घर से निकल रहे हैं तो जान लें आज का पेट्रोल-डीजल का रेट

फाइल फोटो

Petrol Price Today: शुक्रवार को देश के 4 बड़े शहरों में डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिली रही है. हालांकि पेट्रोल की कीमतों में स्थिरता दर्ज की जा रही है. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को डीजल के भाव में 7-8 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है. शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 66.61 रुपये प्रति लीटर, 69.72 रुपये, 68.35 रुपये और 70.34 रुपये प्रति लीटर देना पड़ रहा है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में क्रमश: 73.02 रुपये, 78.59 रुपये, 75.02 रुपये और 75.79 रुपये के भाव पर पेट्रोल ग्राहकों को मिल रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) कर सकती है टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी, इस साल फैसला संभव

शुक्रवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल 65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है. गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चे तेल का अप्रैल वायदा 12 रुपये बढ़कर 4,641 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: Jet Airways कर्मचारियों को राहत, इस अमेरिकी कंपनी ने भी दिए नौकरी के ऑफर

Source : News Nation Bureau

Petrol Price Today Today Petrol Price Petrol-Diesel Price Petrol Diesel petrol-price Petrol-Diesel Price In Delhi petrol diesel rate Petrol Diesel Price In Delhi Today Petrol Diesel Price In Metro Cities diesel price
      
Advertisment