logo-image

DELHI NCR में डीजल और पेट्रोल के दामों में मिली राहत, जानें आज का नया रेट

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख के बाद शुक्रवार को डीजल और पेट्रोल के दामों में राहत मिली

Updated on: 15 Mar 2019, 07:59 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल (Petro) और डीजल (DIESEL) के दामों में शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर परिवर्तन कर दिया है. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दामों में राहत मिली है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 23 पैसे की कमी की गई है. उधर कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दामों में 7 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं चेन्नई में 8 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. उधर डीजल के दामों में भी परिवर्तन हुआ है. डीजल के दामों में राहत मिली है. डीजल के दामों में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे की कमी की गई है. उधर चेन्नई में 11 पैसे की कमी की गई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ था. लेकिन डीजल और पेट्रोल के दामों में राहत मिली है.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : देश के सबसे बड़े सूबे में अपने उम्मीदवार उतारेगी जेडीयू, बीजेपी से गठबंधन सिर्फ बिहार में

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.25 रुपये 74.63 रुपये, 78.17 रुपये और 75.35 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें घटकर क्रमश: 67.22 रुपये, 69.01 रुपये प्रति लीटर, 70.42 रुपये और 71.04 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.