प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद विपक्षी दल जहां पीएम की आलोचना कर रहे हैं। वहीं देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने पीएम के इस कदम की सराहना की है। टाटा संस के चेयरमैन ने ट्वीट कर कहा, मोदी सरकार द्वारा पुराने नोटों का विमुद्रीकरण करना एक मजबूत कदम है इससे कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। वह हमारे समर्थन के हकदार हैं।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि कालेधन को रोकने के लिए यह जरूरी कदम है।
हालांकि 9 तारीख की आधी रात से प्रतिबंध लगने के बाद आम लोगों को कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है। इसे मुद्दा बनाते हुए विपक्षी दलों ने सरकार की जमकर आलोचना की है।
और पढ़ें: पूर्व NSA शिव शंकर मेनन ने कहा- नोटबंदी से आतंकवाद पर नहीं लगेगी लगाम (Video)
संसद में कांग्रेस, सीपीआईएम, टीएमसी, जेडीयू, सपा और बीएसपी ने नोटबंदी के कदम पर पीएम के बयान की मांग की है। जिसे सत्तापक्ष ने ठुकरा दिया है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चल पा रही है।
और पढ़ें: सांसदों को संबोधित करते हुए भावुक हुए मोदी, बोले अफवाह फैला रहा है विपक्ष
और पढ़ें: 500-100 नोट बैन पर शाहरुख ने की प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ
Source : News Nation Bureau