Advertisment

आयकर विभाग की छापेमारी पर एक्सिस बैंक की सीईओ ने कहा, 'मैं दुखी और शर्मिंदा हूं'

लेन-देन में हुई गड़बड़ी के बाद बैंक की एमडी और सीईओ शिखा शर्मा ने कहा है कि कुछ कर्मचारी की वजह से बैंक की बदनामी हो रही है। इससे मैं 'दुखी और शर्मिंदा' हूं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
आयकर विभाग की छापेमारी पर एक्सिस बैंक की सीईओ ने कहा, 'मैं दुखी और शर्मिंदा हूं'

एक्सिस बैंक की एमडी और सीईओ शिखा शर्मा (Image Source- Getty Images)

Advertisment

नोटबंदी के बाद एक्सिस बैंक के कुछ ब्रांचों में नकदी लेन-देन में हुई गड़बड़ी के बाद बैंक की एमडी और सीईओ शिखा शर्मा ने कहा है कि कुछ कर्मचारी की वजह से बैंक की बदनामी हो रही है। इससे मैं 'दुखी और शर्मिंदा' हूं। उन्होंने कहा, 'ब्रांचों में गड़बड़ी सामने आने के बाद सभी ब्रांच में फॉरेंसिक ऑडिट करवाया जा रहा है।'

ग्राहकों के नाम लिखी चिट्ठी में शर्मा ने कहा, 'ब्रांचों में गड़बड़ी सामने आने के बाद सभी ब्रांच में फॉरेंसिक ऑडिट करवाया जा रहा है। बैंक ने कुछ संदिग्‍ध अकाउंट्स का पता भी लगा लिया गया है।'

पत्र में उन्‍होंने कहा, 'मीडिया रिपोर्ट्स में हमारे कुछ कर्मचारियों की तरफ से गड़बड़ी किए जाने की खबरें हैं। इन कुछ इम्‍प्‍लॉइज की वजह से मैं दुखी और शर्मिंदा महसूस कर रही हूं। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है और हम आगे भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करते रहेंगे।'

उन्‍होंने कहा, 'महज कुछ इम्‍प्‍लॉइज की वजह से हमारे 55 हजार से भी ज्‍यादा कर्मचारियों की कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया है। हमने नोटबंदी के दौरान अतिरिक्त घंटों तक काम किया। हमने संयम व जिम्‍मेदारी से काम किया।'

और पढ़ें: आरबीआई ने कहा, एक्सिस बैंक का बैकिंग लाइसेंस नहीं होगा रद्द

नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने एक्सिस बैंक की कई ब्रांच छापेमारी की है। पिछले हफ्ते आयकर विभाग ने 20 फर्जी कंपनियों के अकाउंट्स से 60 करोड़ रुपए बरामद किए थे।

और पढ़ें: एक्सिस बैंक के कृष्णानगर ब्रांच पर आयकर विभाग का छापा, 12 फर्जी खाते मिले

और पढ़ें: काले धन को सफेद कराने के आरोप में एक्सिस बैंक के दो मैनेजर गिरफ्तार

HIGHLIGHTS

  • अपने कुछ कर्मचारियों की धांधली से आहत हैं एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा
  • शर्मा ने कहा, गड़बड़ी सामने आने के बाद सभी ब्रांच में फॉरेंसिक ऑडिट करवाया जा रहा है
  • आयकर विभाग ने दिल्ली-नोएडा के कई ब्रांचों में छापेमारी कर करोड़ों रुपये बरामद किए हैं

Source : News Nation Bureau

Employees demonetisation Axis Bank CEO Shikha Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment