‘Work From Home’ की वजह से बढ़ी किराये पर ऑफिस के फर्नीचर की मांग: विशेषज्ञ

जून में जैसे ही अनलॉक के पहले चरण की घोषणा हुई, हमें घर से काम के लिये डेस्क की काफी मांग मिलने लगी. डेस्क और आरामदायक कुर्सियों की भारी मांग मिल रही है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
furnituer rent

किराए पर फर्नीचरों की बढ़ी मांग( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के कारण घर से काम करने की संस्कृति बढ़ रही है जिससे किराये पर ऑफिस के फर्नीचर की मांग भी बढ़ी है. बाजार विशेषज्ञों का ऐसा आकलन है. इस तरह का काम करने वाली कंपनी फैबरेन्टो के संस्थापक सिद्धांत लांबा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह में लगे देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बाद से घर से काम सामान्य चलन बन गया है लेकिन पेशेवरों को घर पर काम में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि अधिकांश के पास आरामदायक ऑफिस फर्नीचर घर पर उपलब्ध नहीं है.

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘जून में जैसे ही अनलॉक के पहले चरण की घोषणा हुई, हमें घर से काम के लिये डेस्क की काफी मांग मिलने लगी. डेस्क और आरामदायक कुर्सियों की भारी मांग मिल रही है. कुछ लोग घरेलू उपकरण भी किराये पर ले रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि नया फर्नीचर खरीदना कई लोगों के लिये वहनीय नहीं है, ऐसे में किराये पर इनकी मांग में तेजी आयी है. नाइट फ्रैंक के एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, 70 प्रतिशत से अधिक कंपनियां अपने परिसरों में सुरक्षित आपसी दूरी के प्रावधान का पालन करने के लिये अधिकांश कर्मचारियों के लिये कम से कम छह महीने तक घर से काम की नीति पर अमल करने जा रही हैं.

सर्वेक्षण में यह भी कहा गया कि घर से काम के कारण कंपनियों की उत्पादकता पर कोई असर नहीं पड़ा है. सिटी फर्निश के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरव जैन ने कहा कि उनकी कंपनी को घर से काम करने से संबंधित सामानों जैसे टेबल, कुर्सी आदि की मांग में 40 प्रतिशत की तेजी का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू उपकरणों, आरामदायक बिस्तरों आदि की मांग में भी तेजी देखने को मिल रही है. 

Source : Bhasha/News Nation Bureau

घर से काम Furniture on Rent Demand office Furniture लॉकडाउन work from home किराए के फर्नीचरों-की-बढ़ी मांग किराए के फर्नीचर
      
Advertisment