जीएसटी पूर्व के सामान बेचने की समय सीमा अब 31 दिसंबर
सरकार ने जीएसटी पूर्व के सामानों की बिक्री की समय सीमा शुक्रवार को बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी। ये सामान नई दर पर स्टिकर के साथ बेचे जाएंगे। इसके पहले यह समय सीमा 30 सितंबर थी। यह नई समय सीमा उद्योग और खुदरा विक्रेताओं की तरफ से किए गए कई अनुरोधों के बाद तय की गई है।
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने एक ट्वीट में कहा, "पैकेटबंद सामानों पर उद्योग जीएसटी के बाद के नए एमआरपी वाले स्टीकर लगाकर 31 दिसंबर तक बेच सकता है।"
उल्लेखनीय है कि पहली जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद कई पैकेटबंद सामानों की खुदरा दरों को बदलने की जरूरत आ पड़ी थी।
Permission to display revised MRP due to Implementation of GST extended up to 31st December, 2017. pic.twitter.com/K52T28nmoZ
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) September 30, 2017
देश का राजकोषीय घाटा लक्ष्य के 96 फीसदी से अधिक
Source : IANS