टाटा संस के आरोपों का सायरस मिस्त्री ने किया खंडन

टाटा संस और सायरस मिस्त्री के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है। मिस्त्री पर सोमवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को भारी नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था।

टाटा संस और सायरस मिस्त्री के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है। मिस्त्री पर सोमवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को भारी नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
टाटा संस के आरोपों का सायरस मिस्त्री ने किया खंडन

टाटा संस और सायरस मिस्त्री के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है। मिस्त्री पर सोमवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को भारी नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। इस आरोप का खंडन करते हुए मिस्त्री के ऑफिस से बयान जारी किया गया।

Advertisment

इस बयान के अनुसार टीसीएस और जेएलआर की सफलता में उनके योगदान नहीं करने का आरोप बिल्कुल गलत है।

बयान में कहा गया कि ये आरोप लगाकर उनके खिलाफ 'भ्रम' फैलाया जा रहा है।

इसके साथ ही बयान में रतन टाटा पर पलटवार भी किया गया। बयान में कहा गया है एक समय में रतन टाटा खुद टीसीएस को आईबीएम को बेचने के लिए तैयार थे। इस सिलसिले में उन्होने जेआरडी टाटा से बात भी की थी, लेकिन तत्कालीन टीसीएस प्रमख एफसी कोहली की तबीयल ठीक ना होने के कारण बात आगे नहीं बढ़ पाई।

गौरतलब है कि टीसीएस को टाटा संस का ग्रुप ज्वैल कहा जाता है।

Cyrus Mistry Ratan tata
Advertisment