/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/22/86-cyrus.jpg)
टाटा संस और सायरस मिस्त्री के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है। मिस्त्री पर सोमवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को भारी नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। इस आरोप का खंडन करते हुए मिस्त्री के ऑफिस से बयान जारी किया गया।
इस बयान के अनुसार टीसीएस और जेएलआर की सफलता में उनके योगदान नहीं करने का आरोप बिल्कुल गलत है।
Tata Sons statement of 10 Nov insinuated that Cyrus Mistry had made no
— ANI (@ANI_news) November 22, 2016
“material contributions” to success of TCS & JLR (cnt): Mistry office
(contd) which the statement implied were a manifestation of Ratan Tata’s personal vision and efforts: Cyrus Mistry office
— ANI (@ANI_news) November 22, 2016
बयान में कहा गया कि ये आरोप लगाकर उनके खिलाफ 'भ्रम' फैलाया जा रहा है।
Its important to set record straight since insinuations & leaks are being made explicitly to create an illusion that(contd): Mistry office
— ANI (@ANI_news) November 22, 2016
(contd) Mistry was a “hands off” Chairman and TCS/JLR were on “auto-pilot” during his leadership: Cyrus Mistry office
— ANI (@ANI_news) November 22, 2016
इसके साथ ही बयान में रतन टाटा पर पलटवार भी किया गया। बयान में कहा गया है एक समय में रतन टाटा खुद टीसीएस को आईबीएम को बेचने के लिए तैयार थे। इस सिलसिले में उन्होने जेआरडी टाटा से बात भी की थी, लेकिन तत्कालीन टीसीएस प्रमख एफसी कोहली की तबीयल ठीक ना होने के कारण बात आगे नहीं बढ़ पाई।
गौरतलब है कि टीसीएस को टाटा संस का ग्रुप ज्वैल कहा जाता है।