Advertisment

भारत में मोटरसाइकिल पर आयात शुल्क कम कराना एक 'उचित समझौता': ट्रंप

अमेरिका आयात की जाने वाली भारतीय मोटरसाइकिल पर शुल्क बढ़ाने की धमकी दी थी जिसके बाद पिछले साल फरवरी में भारत ने अमेरिका से आयात की जाने वाली हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर आयात शुल्क को 50 प्रतिशत कर दिया था.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भारत में मोटरसाइकिल पर आयात शुल्क कम कराना एक 'उचित समझौता': ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका

Advertisment

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर आयात शुल्क को आधा करके उन्होंने भारत के साथ 'एक उचित समझौता' किया है, लेकिन अमेरिकी व्हिस्की पर लगने वाले 'उच्च शुल्क' से वह अब भी नाखुश हैं. इससे पहले ट्रंप ने हार्ले-डेविडसन के आयात पर भारत द्वारा लगाए जाने वाले उच्च आयात शुल्क को 'अनुचित' बताया था. उन्होंने अमेरिका आयात की जाने वाली भारतीय मोटरसाइकिल पर शुल्क बढ़ाने की धमकी दी थी जिसके बाद पिछले साल फरवरी में भारत ने अमेरिका से आयात की जाने वाली हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर आयात शुल्क को 50 प्रतिशत कर दिया था.

बृहस्पतिवार को पारस्परिक व्यापार अधिनियम पर व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रंप ने एक ग्रीन बोर्ड पर विभिन्न देशों के साथ किए जाने वाले व्यापार में गैर-पारस्परिक शुल्कों का उदाहरण पेश किया.

ट्रंप ने कहा, 'मोटरसाइकिल के उदाहरण को ही देखें, भारत में इस पर आयात शुल्क 100 प्रतिशत था. मात्र दो मिनट की बातचीत में मैंने उनसे इसे 50 प्रतिशत करवा लिया. यह अभी भी 50 प्रतिशत है जबकि अमेरिका में आयात की जाने वाली मोटरसाइकिल पर मात्र 2.4 प्रतिशत शुल्क लगता है. लेकिन फिर भी यह एक उचित समझौता है.'

हालांकि ट्रंप ने भारत द्वारा अमेरिकी शराब पर लगाए जाने वाले उच्च शुल्क पर नाराजगी जतायी.

और पढ़ें- ब्रिटेन के यूरोपीय संसद से अलग होने पर क्या भारत को होना चाहिए चिंतित?

उन्होंने कहा, 'भारत में बहुत ऊंचा शुल्क है. वे बहुत ज्यादा शुल्क लगाते हें. आप व्हिस्की को ही देख लें, भारत उस पर 150 प्रतिशत शुल्क लगाता है और हमें कुछ नहीं मिलता.'

Source : PTI

American whiskey news motorcycle tariffs Business News Donald Trump American whiskey Donald Trump imported motorcycles Donald Trump News Harley Davidson American whiskey
Advertisment
Advertisment
Advertisment